Budget 2022-23: बजट पूर्व बैठक के दूसरे दिन गुरुवार को इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनैंशियल और कैपिटल मार्केट के एक्सपर्ट्स के साथ होगी बैठक
Budget 2022-23: बजट पूर्व बैठक के दूसरे दिन गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनैंशियल और कैपिटल मार्केट के एक्सपर्ट्स के साथ दो चरणों में बैठक करेंगी.
Union Budget 2022-23: अलग अलग स्टेकहोल्डरों के साथ बजट पूर्व बैठक गुरुवार को भी जारी रहेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को पहली बैठक Industry, Infrastructure और Climate Change से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ बैठक करेंगी.
वहीं दूसरी बैठक दोपहर में Financial Sector और Capital Markets से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ बैठक करेंगी. ये बैठक वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये होगी. वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडर से ट्विट कर ये जानकारी दी गई है.
FM Smt. @nsitharaman will chair Pre-Budget consultations with different stakeholder Groups in 2 sessions tomorrow, 16th Dec. 2021, in New Delhi in connection with the forthcoming General Budget 2022-23. The meetings are being held virtually. (1/2)@nsitharamanoffc @PIB_India
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 15, 2021
पहली बैठक कृषि क्षेत्र के साथ एक्सपर्ट के साथ
बुधवार को कृषि और एग्रो प्रोसेसिंग इंडस् से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ ज्वाइंट मीटिंग हुई है. ये बैठक दोनों वित्त राज्य मंत्री पकंज चौधरी और भागवत कराड ने ली है. इन सेक्टरों के एक्सपर्ट्स के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी इन बैठकों में मौजूद थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में व्यस्त होने के चलते बैठक में शिरकत नहीं कर पाई हैं.
Union Ministers of State for Finance Shri @mppchaudhary & Shri @DrBhagwatKarad jointly hold 1st Pre-Budget consultations with representatives of Agriculture and Agro processing industry via virtual mode today in New Delhi in connection with forthcoming #UnionBudget 2022-23. (1/2) pic.twitter.com/tzYeG0ZoPR
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 15, 2021
ये भी पढ़ें: IRCTC: बड़ी राहत, रेलवे 1 जनवरी से करने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्री बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, जानिए क्या है सुविधा?
स्टेकहोल्डरों के साथ बजट पूर्व बैठक
वर्ष 2022-23 के लिये बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय बचा है. 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री कृषि क्षेत्र, एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के अलावा उद्योगजगत के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों के अलावा अर्थशास्त्रियों, ट्रेड यूनियनों के नेताओं, एमएसएमई के अलावा स्टार्टअप्स के साथ भी बजट पूर्व बैठक करेंगी.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के साये में बजट होगा पेश
माना जा रहा है कि 2022-23 के लिये बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री को कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुये बजट तैयार करना होगा. हालांकि सरकार के लिये संतोष की बात है कि जीएसटी कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. जीडीपी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था 8.4 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखा रहा. माना जा रहा है कि बजट में वित्त मंत्री का पूरा फोकस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर रहने वाला है. लेकिन बढ़ती महंगाई वित्त मंत्री के लिये सबसे बड़ी चुनौती बनकर आया है.