Union Budget 2022-23: बुधवार 15 दिसंबर 2021 से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पूर्व परामर्श बैठकें शुरू करने जा रही है. ये बैठक वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये होगी. वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडर से ट्विट कर ये जानकारी दी गई है.
पहली बैठक कृषि क्षेत्र के साथ एक्सपर्ट के साथ
वित्त मंत्री के साथ पहली बजट पूर्व बैठक कृषि क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ होगी. और दूसरी बैठक एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से जुड़े स्टेकहोल्डर्स और जानकारों के साथ होगी. संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के चलते सभी बैठकें दोपहर बाद होंगी. इन सेक्टरों के एक्सपर्ट्स के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी इन बैठकों में वित्त मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.
स्टेकहोल्डरों के साथ बजट पूर्व बैठक
वर्ष 2022-23 के लिये बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय बचा है. 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री कृषि क्षेत्र, एग्रो-प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के अलावा उद्योगजगत के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जानकारों के अलावा अर्थशास्त्रियों, ट्रेड यूनियनों के नेताओं, एमएसएमई के अलावा स्टार्टअप्स के साथ भी बजट पूर्व बैठक करेंगी.
निर्मला सीतारमण के लिये हर बजट बेहद चुनौती भरा रहा है. उन्होंने अपना पहला बजट जुलाई 2019 में पेश किया उसके दो महीने के भीतर अर्थव्यवस्था पर सकंट के मद्देनजर उन्हें कॉरपोरेट टैक्स घटाने का ऐलान करना पड़ा. 2020 और 2021 के आम बजट पर कोरोना का साया रहा. सरकार को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ कई घोषणाएं के साथ राहत पैकेज का ऐलान करना पड़ा. साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र के ढांचे में सुधार करने के लिये के लिये बजट में विशेष प्रावधान करना पड़ा.
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के साये में बजट होगा पेश
माना जा रहा है कि 2022-23 के लिये बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री को कोरोना के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुये बजट तैयार करना होगा. हालांकि सरकार के लिये संतोष की बात है कि जीएसटी कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. जीडीपी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अर्थव्यवस्था 8.4 फीसदी के दर से ग्रोथ दिखा रहा. माना जा रहा है कि बजट में वित्त मंत्री का पूरा फोकस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर रहने वाला है. लेकिन बढ़ती महंगाई वित्त मंत्री के लिये सबसे बड़ी चुनौती बनकर आया है.