Aadhaar Verification: टाटा, महिंद्रा और अमेजन समेत ये 22 कंपनियां कर पाएंगी आधार से सत्यापन, वित्त मंत्रालय ने दी मंजूरी
FinMin Aadhaar Authentication: वित्त मंत्रालय ने 22 फाइनेंस कंपनियों को अपने ग्राहकों का आधार से सत्यापन करने की मंजूरी दी है. हाल ही में हुए नियमों में बदलाव के बाद यह मंजूरी दी गई है...
आधार (Aadhaar) आज के समय में कई कामों के लिए जरूरी हो गया है. इसके चलते बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर नया सिम कार्ड तक लेना चुटकियों का काम हो गया है. इसकी सुविधा को देखते हुए अब सरकार ने आधार से सत्यापन (Aadhaar Authentication) का विस्तार किया है. वित्त मंत्रालय ने अब 22 फाइनेंस कंपनियों को इस बात की मंजूरी दी है कि वे अपने ग्राहकों का आधार से सत्यापन कर सकें.
वित्त मंत्रालय का नोटिफिकेशन
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था. वित्त मंत्रालय ने जिन 22 कंपनियों को आधार से सत्यापन करने की मंजूरी दी है, उनमें टाटा, महिंद्रा, अमेजन और हीरो जैसे समूहों की वित्तीय कंपनियां शामिल हैं. मंत्रालय का कहना है कि ये 22 कंपनियां अब आधार नंबर का इस्तेमाल करके ग्राहकों की पहचान कर सकेंगी और साथ ही उनकी तमाम अन्य जरूरी जानकारियों को सत्यापित कर सकेंगी.
इन 22 वित्तीय कंपनियों में गोदरेज फाइनेंस, अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन, आईआईएफएल फाइनेंस और महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, यूनीऑर्बिट पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड और एसवी क्रेडिटलाइन लिमिटेड शामिल हैं.
कंपनियों को होगी ये सुविधा
पीटीआई की एक खबर में नांगिया एंडरसन एलएलपी के पार्टनर संदीप झुनझुनवाला के हवाले से बताया गया है कि ये बैंकिंग व वित्तीय कंपनियां अब अपने ग्राहकों का सत्यापन आधार प्रमाणीकरण के जरिए कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि जिन 22 वित्तीय संस्थानों की सूची वित्त मंत्रालय ने अधिसूचित की है, उन्हें अब अपने ग्राहकों व लाभार्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करने की अनुमति है.
वित्त मंत्रालय ने जिन कंपनियों को आधार सत्यापन की अनुमति दी है, उनकी सूची इस प्रकार है...
- गोदरेज फाइनेंस लिमिटेड
- पॉल मर्चेंट्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
- स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड
- स्वतंत्र माइक्रो हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड
- टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन लिमिटेड
- यूनीऑर्बिट पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड
- शुभलक्ष्मी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
- हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड
- एसवी क्रेडिटलाइन लिमिटेड
- ब्रांच इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
- महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
- लाइट माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
- बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड
- आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड
- हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड
- जेएमजे फिनटेक लिमिटेड
- मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड
- रिविएरा इन्वेस्टर्स प्राइवेट लिमिटेड
- सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
- शेयर इंडिया फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड
- अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
- आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
ये भी पढ़ें: टॉप गियर में कर्ज चुका रही अनिल अग्रवाल की कंपनी, अब स्टैंडर्ड चार्टर्ड को किया अरबों का भुगतान