New Tax Regime: इनकम टैक्स की नई व्यवस्था ( New Tax Regime) की टैक्सपेयर्स के बीच स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए इसके नियमों में बड़े बदलाव करने पर सरकार विचार कर रही है. इनकम टैक्स की नई व्यवस्था (New Income Tax Regime) में कुछ शर्तों के साथ कुछ टैक्स छूट दी जा सकती है. जिससे टैक्सपेयर्स इस विकल्प को चुन सकें.
नई टैक्स व्यवस्था से टैक्सपेयर्स की बेरुखी
इनकम टैक्स की नई व्यवस्था ( New Income Tax Regime) में भले ही टैक्स दरें कम हो लेकिन होमलोन के मूलधन या ब्याज या बचत पर टैक्स छूट के अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ नहीं मिलने के चलते टैक्सपेयर्स को नई व्यवस्था लुभा नहीं पा रही है. 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए 5.89 करोड़ टैक्सपेयर्स ने रिटर्न दाखिल किया है लेकिन इस संख्या में 5 फीसदी से भी कम टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स ( Income Tax)की नई व्यवस्था ( New Tax Regime) के तहत इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax Return) दाखिल किया था. ऐसे में नई व्यवस्था को आकर्षक बनाने पर सरकार विचार कर रही है.
2020 में आई नई टैक्स व्यवस्था
साल 2020 में आम बजट (Union Budget) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इनकम टैक्स स्लैब ( Income Tax Slab ) का एक नया टेबल ( New Table) और व्यवस्था ( Regime) का ऐलान किया था.इस नए टैक्स स्लैब व्यवस्था ( New Tax Regime) के मुताबिक यदि कोई टैक्सपेयर्स ( Taxpayers) टैक्स छूट ( Tax Benefit) या डिड्क्शन ( Deduction) का लाभ नहीं लेना चाहता है वो इस नए टैक्स स्लैब व्यवस्था ( New Tax Regime) विकल्प को चून सकता है.
पुरानी टैक्स व्यवस्था में निवेश पर टैक्स छूट का लाभ
इनकम टैक्स स्लैब की पुराने रिजिम (Old Income Tax Slab Regime) में टैक्सपेयर्स ( Taxpayers) कई प्रकार के टैक्स छूट ( Tax Benefit) का लाभ ले लकता है. इनकम टैक्स ( Icome Tax) के सेक्शन 80सी ( Section 80C) के तहत बीमा ( Insurance), ईएलएसएस( ELSS), प्राविडेंट फंड( Provident Fund), पीपीएफ ( PPF) और बच्चों के ट्यूशन फीस ( Tution Fees) के साथ होमलोन के मूलधन ( Home Loan Principal) पर टैक्स छूट ( Tax Benefit) का लाभ ले सकते है. 2 लाख रुपये तक होमलोन के ब्याज ( Home Loan Interest Amount) पर भी टैक्स छूट का प्रावधान है. 50,000 रुपये के स्टैडर्ड डिडक्शन ( Standard Deduction) का भी लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें
Independence Day 2022: जानिए कैसे 75 वर्षों में एक डॉलर के मुकाबले 4 से 80 के लेवल तक गिरा रुपया