More Money To States: केंद्र सरकार ने राज्यों को टैक्स हस्तांतरण की अग्रिम किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राज्य सरकारों को टैक्स की अग्रिम किस्त के तौर पर 47,541 करोड़ रुपये जारी करने पर अपनी मुहर लगा दी है. ये राशि जनवरी महीने में हर साल जारी किये जाने वाले नियमित हस्तांतरण के अतिरिक्त है. इसी के साथ जनवरी 2020 में राज्य को 95082 करोड़ रुपये मिल चुका है जो कि पात्रता की दोगुनी रकम है.
इससे पहले केंद्र सरकार ने 22 नवंबर 2021 को राज्यों को टैक्स के रकम की पहली अग्रिम किस्त के तौर पर 47,541 करोड़ रुपये जारी किए थे. दूसरी अग्रिम किस्त आज जारी होने से कर हस्तांतरण के तहत 90,082 करोड़ रुपये राज्यों को अतिरिक्त राशि के तौर पर प्राप्त होगी. भारत सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2021-22 में जीएसटी मुआवजे की कमी के एवज में राज्य सरकारों को 1.59 लाख करोड़ रुपये कर्ज की रकम के तौर पर अक्टूबर 2021 के अंत तक दे दिया गया है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र राज्यों को अपने पूंजीगत व्यय को बढ़ाने में मदद के लिए एक अग्रिम किस्त को शामिल करके नवंबर की कर हस्तांतरण की रकम को दोगुना करेगा
CoVID-19 महामारी के प्रभावों को कम करने के लिए राज्यों को अपनी पूंजीगत खर्चों को पूरा करने और विकासात्मक खर्च में तेजी लाने के लिए राज्यों के हाथों को मजबूत करने में ये रकम मदद करेगा. केंद्र सरकार टैक्स कलेक्शन से जुटाये गए रकम का 41 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को एक वित्त वर्ष के दौरान किस्तों में जारी करती है.
ये भी पढ़ें:
Adani Wilmar IPO: 27 जनवरी 2022 को खुल सकता है Adani Wilmar का 3600 करोड़ रुपये का आईपीओ