Finance Ministry ने 14 राज्यों के लिए जारी की 7,183 करोड़ रुपये की चौथी किस्त
FM Nirmala Sitharaman : वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष में राजस्व घाटा अनुदान मद में 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये की की चौथी किस्त जारी की है.
![Finance Ministry ने 14 राज्यों के लिए जारी की 7,183 करोड़ रुपये की चौथी किस्त Finance Ministry released the fourth installment of Rs 7183 crore under Revenue Deficit Finance Ministry ने 14 राज्यों के लिए जारी की 7,183 करोड़ रुपये की चौथी किस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/0fe0dbcd7a19bd51643c87acc6968004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FM Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष में राजस्व घाटा अनुदान मद में 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये की की चौथी किस्त जारी की है. पंद्रहवें वित्त आयोग ने 2022-23 के लिये केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान की सिफारिश की है जिन राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान दिया गया है, उनमें आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
चौथी किस्त की जारी
मंत्रालय ने बयान में कहा है कि व्यय विभाग ने बुधवार को राजस्व घाटा अनुदान मद में 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये की की चौथी मासिक किस्त जारी की है.
12 महीनों में समान किस्ते होंगी जारी
पंद्रहवें वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिये केंद्रीय करों में हिस्सेदारी बाद राजस्व घाटा अनुदान मद में 14 राज्यों को 86,201 करोड़ रुपये जारी करने की सिफारिश की है. अनुदान 12 महीनों में समान किस्तों में जारी किया जाएगा.
28,733.67 करोड़ रुपये किए जारी
मंत्रालय ने कहा कि जुलाई, 2022 की चौथी किस्त के बाद अबतक राजस्व घाटा अनुदान मद में राज्यों को 28,733.67 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं.
मंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त आयोग ने वित्त वर्ष 2020-21 से 2025-26 की अवधि के लिये इस अनुदान को प्राप्त करने के लिये राज्यों की पात्रता और अनुदान की मात्रा का निर्धारण केंद्रीय करों में हिस्सेदारी पर गौर करने के बाद संबंधित राज्यों के राजस्व तथा व्यय के आकलन के बीच अंतर के आधार पर किया है.
यह भी पढ़ें:
BoB में है खाता तो बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी जानकारी, जल्दी से जान लें वरना हो सकता है नुकसान!
Gold Price: सोना 750 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता, चांदी 1250 रुपये से ज्यादा फिसली, जल्दी चेक करें भाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)