1000 रुपये का नोट फिर लाने का इरादा नहीं: वित्त मंत्रालय
भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 अगस्त को चमकते पीले रंग का 200 का नया नोट जारी किया था. इसका मकसद 100 और 500 के नोटों के बीच के मूल्य के नोट की कमी की भरपाई करना है.
नई दिल्ली: क्या 1000 रुपये का नोट फिर लौटेगा? कई लोग इस नोट के वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन आज वित्त मंत्रालय ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वित्त मंत्रालय ने आज 1000 रुपये का नोट फिर से लाने की संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया. 200 रुपये का नोट पेश करने के कुछ दिन बाद ही वित्त मंत्रालय की तरफ से 1000 का नोट फिर से लाने की संभावनाओं को खत्म कर दिया गया है.
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, ‘1000 रुपये का नोट फिर लाने को कोई प्रस्ताव नहीं है.’ उनका यह बयान उन खबरों के बीच आया है कि सरकार 1000 रुपये का नोट फिर ला सकती है.
पिछले साल नोटबंदी के तहत 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट बंद करने का एलान किया था. बाद में 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.
25 अगस्त को आया 200 रुपये का नोट भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 अगस्त को चमकते पीले रंग का 200 का नया नोट जारी किया था. इसका मकसद 100 और 500 के नोटों के बीच के मूल्य के नोट की कमी की भरपाई करना है. 200 रुपये के अलावा इसी महीने 50 रुपये का नया नोट भी जारी किया गया है. रिजर्व बैंक पहले ही कह चुका है कि वह 200 रुपये के नोट की सप्लाई बढ़ाएगी जिससे देश में छोटे नोटों के लिए हो रही दिक्कतों को खत्म किया जा सके.
वहीं पिछले सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा था कि सरकार का 2000 के नोट पर बैन लगाने का कोई इरादा नहीं है. कई दिनों से खबरों में इस बात की जानकारी दी जा रही थी कि सरकार 2000 के नोट बंद करने की योजना बना रही है.
क्या 2000 रुपये का नोट जल्द होने वाला है बंद? जानें खुद वित्त मंत्री ने जो कहा !
जुलाई में जीएसटी से कमाई 92,000 करोड़ रुपये के पार
RBI ने 50 रुपये के नए नोट लाने का एलान किया
2 बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटकाः घटा दी सेविंग खातों पर ब्याज दरें
SBI कार्डः 2000 से कम का पेमेंट चेक से करने पर लगेगा 100 रुपये चार्ज
RBI प्रेस का 500, 2000 के नोटों के इंपोर्टेड कागज का ब्यौरा देने से इंकार