Financial Deadlines: आज 31 जुलाई 2022 है यानी इस महीने का आखिरी दिन. आज कई वित्तीय कामों की डेडलाइन खत्म (Financial Deadlines on 31 July 2022) हो रही है. ऐसे में आप इन कामों को जल्द से जल्द निपटा लें वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2020-2021 का बिना पेनाल्टी के आईटीआर फाइल करने के डेडलाइन (ITR Filing Deadline), पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी (PM Kisan Scheme E-KYC) आदि जैसे कई महत्वपूर्ण कामों के लिए आज डेडलाइन खत्म हो रही है. ऐसे में आज इन कामों को निपटाना बहुत जरूरी है. तो चलिए हम आपको उन कामों के बारे में बताने वाले हैं जिसे 31 जुलाई तक पूरा करना बहुत जरूरी है.


1. ITR की डेडलाइन हो रही खत्म
31 जुलाई को बिना पेनाल्टी के ITR फाइल करने की डेडलाइन खत्म हो रही है. अगर आपने अभी तक वित्त वर्ष 2021-2022  (Financial Year 2021-2022) और असेसमेंट ईयर 2022-2023 (Assessment Year 2022-2023) के लिए आईटीआर फाइल नहीं किया है तो इसे जल्द फाइल कर लें. वरना बाद में आपको इस काम के लिए 5,000 रुपये तक के पेनाल्टी देनी पड़ेगी. 5 लाख रुपये से अधिक के आय के लोगों को आईटीआर कल से 31 दिसंबर तक फाइल करने के लिए 5,000 रुपये और 5 लाख रुपये से कम की इनकम के लिए 1,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा. साथ ही आपको लेट आईटीआर फाइल करने के कारण इनकम टैक्स ता नोटिस भी मिल सकता है.


2. पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी करने की डेडलाइन
अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभार्थी हैं और आपने अभी तक इसका ई-केवाईसी नहीं कराया है तो इस काम को आज करा लें. ऐसा नहीं करने पर आपको पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा.


3. इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी पाने का आखिरी मौका
अगर आप गोवा में रहते हैं तो गोवा सरकार द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी (Electric Vehicles Subsidy) का लाभ लेने की यह आखिरी तारीख है. सरकार 31 जुलाई तक इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीद पर 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. गौरतलब है कि राज्य सरकार टू-व्हीलर पर 30,000 रुपये, थ्री-व्हीलर पर 60,000 रुपये और कार पर 3 लाख रुपये की बड़ी सब्सिडी दे रही है.


4. राशन कार्ड और आधार कराएं लिंक
अगर आप उत्तराखंड के निवासी है तो आप राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली 3 फ्री सिलेंडर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको आधार और राशन कार्ड को लिंक कराना होगा. सरकार ने इसकी डेडलाइन 31 जुलाई 2022 को रखी है. अगर आपने दोनों डॉक्यूमेंट्स (Ration Card Aadhaar Card Link) को अभी तक लिंक नहीं किया है तो जल्द से जल्द आज इस काम को निपटा लें. वरना आपको सरकार द्वारा दी जानी वाली 3 मुफ्त सिलेंडर का फायदा नहीं मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Railway Update: आज चलने वाली 150 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, 26 डायवर्ट, जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस


NPS Pension Scheme: पत्नी के नाम से खोले स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपए, देखें क्या है खास