नई दिल्लीः फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स शादी के बाद के जीवन के लिए अलग-अलग तरह की फाइनेंशियल प्लानिंग बनाने की सलाह देते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी के बाद आप अपने और अपने लाइफ पार्टनर के मनी मैटर्स को कैसे मैनेज करें.


1. पैसों को लेकर खुलकर बात करें
अपनी आर्थिक स्थिति अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ डिस्कस करें और उनसे किसी तरह की बातों को छुपाएं नहीं. शादी से पहले और शादी के बाद की फाइनेंशियल प्लानिंग में काफी अंतर होता है और इसके लिए आपको खुद को और पार्टनर को तैयार रखना चाहिए. इसके तहत अपने बैंक खातों, इंश्योरेंस, लोन, इंवेस्टमेंट आदि का पूरा ब्यौरा होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ शेयर करें.


अब बीमा पॉलिसी के नए नियम 1 फरवरी से लागू होंगे, इरडा ने आगे बढ़ाई तारीख


2. भविष्य के लक्ष्यों के लिए पैसा बचाने की योजना पर काम करें
आने वाले समय में आपका परिवार बढ़ेगा और बच्चों की जिम्मेदारियों को भी उठाना होगा. इसके लिए पैसों की भी जरूरत पड़ेगी लिहाजा आप इसकी रूपरेखा बनाकर चलें. बच्चों की पढ़ाई, उनके अन्य खर्चों और शादी के लिए भी आपको पैसे का इंतजाम करना होगा तो इसके लिए थोड़ी-थोड़ी रकम का बंदोबस्त करके चलें.


3. सबसे जरूरी है महीने के बजट पर चर्चा करना
आप और आपका साथी शादी के बाद ये जरूर तय करें कि मासिक खर्चों के रूप में आपको कितना पैसा लगाना है. इसको लागू करने में बिलकुल देरी न करें. बजट का पालन करें और ऐसी कोई गलती न करें जिससे आपके महीने के होने वाले खर्च से आप बाहर चलें जाएं.



बंद कर रहे हैं बैंक अकाउंट तो इन बातों का रखें ख्याल, आपके काम की है खबर


4. इमरजेंसी फंड का भी ध्यान रखें
आपको अपने खर्चों के साथ-साथ इमरजेंसी फंड का भी ख्याल रखना चाहिए ताकि कोई आकस्मिक स्थिति आने पर आपके पास पैसे की कमी न हो. इसके लिए जो भी फंड बनाएं उसे भूलकर भी किसी और खर्च के लिए इस्तेमाल न करें.


5. अपने खर्चों के अलावा घूमने-फिरने के लिए भी कुछ इंतजाम रखें
ऐसा न हो कि आप सिर्फ जिम्मेदारियों और खर्चों के फेर और इसके इंतजाम में फंसकर रह जाएं. शादी के शुरुआती कुछ साल आपके जीवन के लिए बेहद अहम होते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि इसमें मजे और फन के साथ-साथ घूमने -फिरने के लिए भी कुछ गुंजाइश रहे. घूमने-फिरने से आपका रिश्ता भी तरोताजा रहेगा और आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप केवल जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कमा रहे हैं.


कई सेविंग बैंक खाते हैं तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी हैं, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में