अगर इस नियम से बजट बनाएंगे तो कभी खाली नहीं जेब रहेगी, अपनाएं 50:30:20 का मेथड
Financial Planning: बजट बनाने के लिए अगर 50:30:20 का नियम अपना लेंगे तो जीवन में खुशहाली भी बनी रहेगी और पैसों की भी कमी नहीं होगी.
Financial Planning: फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए बजट बनाना बहुत जरूरी है. अगर आप सही प्लानिंग के साथ पैसे खर्च कर रहे हैं, तो आपको मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बजट बनाने के लिए 50:30:20 का नियम सबसे आसान है. इसमें आप अपने इनकम को तीन कैटेगरी में डिवाइड कर देते हैं. इस बजट मेथड के तहत आय को जरूरत, इच्छाएं और बचत की श्रेणी में बांट दिया जाता है. इस तरीके से आपकी जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं, इच्छाएं भी अधूरी नहीं रहती हैं और निवेश भी हो जाता है.
आइए जानते हैं कि 50:30:20 के मेथड से बजट कैसे बनाएं
50 फीसदी जरूरतों के लिए
इस कैटेगरी में किराया, होम लोन, कार लोन, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम, ग्रॉसरी आइटम्स की खरीदारी शामिल हैं. अगर आपकी जरूरतें आपकी आय से 50 फीसदी अधिक है, तो आप कॉस्ट ऑफ लिविंग में कटौती कर अधिक पैसे बचा सकते हैं. जैसे कि रेस्टोरेंट में कम जाकर घर पर खाना पकाए, कहीं जाने के लिए कारपूलिंग का सहारा लें, लग्जरी आइटम्स पर खर्च कम करें.
30 फीसदी खर्च इच्छाओं के लिए
इंसान सिर्फ जरूरतों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने शौक पूरे करने या लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए भी कमाता है. इसमें आउटिंग, बाहर /डिनर, थिएटर में जाकर मूवी देखना, ब्रांडेड सामान या गैजेट्स खरीदने जैसी चीजें शामिल हैं. हालांकि, इस कैटेगरी में खर्च अधिक संभालकर करने की जरूरत है ताकि कहीं आप अधिक खर्च न कर दें. इसके लिए आप अपने इनकम की 30 फीसदी तक की राशि खर्च कर सकते हैं.
20 फीसदी सेविंग्स
इस कैटेगरी में पैसे की बचत आपातकालीन स्थिति के लिए किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर आपको खर्च के लिए अधिक सोचने की जरूरत न पड़े और न ही किसी के सामने हाथ फैलाना पड़े. इसमें 20 फीसदी तक की राशि SIP में जमा सकते हैं या कोई पॉलिसी खरीद सकते हैं या इमरजेंसी फंड के रूप में इकट्ठा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
ब्रिटेन में पढ़ाई हुई महंगी, स्टूडेंट वीजा के लिए अकाउंट में मेंटेन करना होगा इतना अमाउंट