नए साल में अपने परिजनों को दें वित्तीय सुरक्षा का तोहफा, भविष्य में मिलेगी मदद
नए साल में तो सभी गिफ्ट देते हैं. आप इस बार कुछ अलग कर सकते हैं. आप अपने परिजनों को वित्तीय सुरक्षा का उपहार दे सकते हैं.
![नए साल में अपने परिजनों को दें वित्तीय सुरक्षा का तोहफा, भविष्य में मिलेगी मदद Financial security gift to your family in the new year, will help in future नए साल में अपने परिजनों को दें वित्तीय सुरक्षा का तोहफा, भविष्य में मिलेगी मदद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/01014447/mooney.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नए साल के मौके सभी अपनो को गिफ्ट देते हैं. लेकिन इस बार आप कुछ अलग कर सकते हैं. अपने परिवार को वित्तीय उपहार दे सकते हैं जिससे उन्हें भविष्य में मदद मिलेगी. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही गिफ्ट्स के बारे में..
कोरोना कवच पॉलिसी 2020 कोरोना संकट के लिए याद किया जाएगा.यह संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. वर्तमान में अपने परिजनों के लिए शायद सबसे अच्छा गिफ्ट कोरोना कवच पॉलिसी हो सकती है.
एफडी आप अपने परिजनों को फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. एफडी निवेश का सबसे भरोसमंद साधन रहा है. बैंकों में एफडी में किए गए निवेश पर परिजनों को करीब 5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. आप स्माल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर भी गौर कर सकते हैं. स्माल फाइनेंस बैंक में लगभग 7-8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
रिकरिंग डिपॉजिट आप रिकरिंग डिपॉजिट्स (RD) का गिफ्ट भी अपने परिजनों को दे सकते हैं. इसमें छोटी-छोटी जमा से बड़ा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. इसमें निवेश पर बैंक 5 फीसदी से अधिक का ब्याज और पोस्ट ऑफिस 5.8 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है.
बेटी को दें ये विशेष गिफ्ट सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत की शुरू की है. 10 साल से कम उम्र की अपनी बेटी के नाम पर आप इस योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस योजना की मेच्योरिटी अवधि 21 वर्ष या लड़की के 18 वर्ष का होने के बाद उसकी शादी होने तक है. निवेश सिर्फ 15 वर्षों के लिए ही करना होता है. फिलहाल इस योजना में निवेश पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
पीएम वय वंदना योजना 60 साल से अधिक उम्र के माता-पिता को आप पीएम वय वंदना योजना के योजना के तौर पर शानदार गिफ्ट दे सकते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना को 31 मार्च 2023 तक ही खरीदा जा सकेगा. इसके तहत पॉलिसीधारक की उम्र 60 साल से अधिक की होनी चाहिए. आपके माता-पिता अगर की उम्र 60 साल से अधिक है तो आप उनको यह योजना गिफ्ट कर सकते हैं. इस योजना के तहत अगर आप माता-पिता के नाम पर 60 वर्ष की उम्र में 15 लाख का निवेश करते हैं तो उन्हें 70 वर्ष की उम्र पर हर महीने 9250 रुपये का पेंशन मिलेगा.
इंश्योरेंस अपने परिजनों को बीमा का तोहफा देकर आप भविष्य में किसी अनहोनी के लिए सुरक्षा दे सकते हैं. आप हेल्थ इंश्योरेंस, एक्सीडेंशनल इंश्योरेंस या अन्य किसी उद्देश्य जैसे कि शादी या पढ़ाई जैसे लक्ष्य के लिए भी इंश्योरेंस करा सकते हैं.
म्यूचुअल फंड अगर आप लंबे समय के लिए वित्तीय योजना तैयार कर रहे हैं तो आप म्यूचुअल फंड को चुन सकते हैं. इसमें छोटी राशि से भी निवेश शुरू किया जा सकता है जो लंबे समय में बड़ी राशि बन सकती है. एक उदाहरण से इसे समझ सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) एक तरीका है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)