Financial Tips: कर्ज के जाल में फंस गए हैं आप? ये टिप्स कम कर सकते हैं आपकी मुश्किल
Financial Tips: लोग अक्सर आर्थिक संकट में कर्ज लेते हैं लेकिन कर्ज चुकाना सभी के लिए आसान नहीं होता है. कई बार लोग पुराना कर्ज चुकाने के लिए नया कर्ज ले लेते हैं.
Financial Tips: वित्तिय संकट का सामना लगभग सभी को कभी न कभी अपनी जिंदगी में करना पड़ता है. हालांकि सभी कोशिश करते हैं कि उनके साथ ऐसा न हो. लोग अक्सर आर्थिक संकट में कर्ज लेते हैं लेकिन कर्ज चुकाना सभी के लिए आसान नहीं होता है. कई बार लोग पुराना कर्ज चुकाने के लिए नया कर्ज ले लेते हैं. हालांकि कर्ज के जाल से बच कर निकला भी जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिन्हें अपना कर्जमुक्त हुआ जा सकता है.
छोटे कर्ज
अगर कर्ज के जाल में फंसे हैं तो सबसे पहले छोटे कर्ज चुकाएं. ऐसे कर्ज जो एकमुश्त चुकाए जा सकते हैं उन्हें पहले चुका देना चाहिए.
अगर एक से अधिक कर्ज हो
आपने अगर एक से अधिक कर्ज ले रखा है तो यह करें कि उनके लिए अलग-अलग बजट बनाएं. अगर अचानक आपके पास पैसा आ जाए तो तय करें कि पहले कौन सा कर्ज चुकाना है.
लोन रीस्ट्रक्चर
अगर आपके ऊपर कोई बड़ा लोन है तो उसे रीस्ट्रक्चर करवाया जा सकता है. यह सुविधा कई बैंक देते हैं. इस प्रक्रिया में क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम को पर्सनल लोन में बदल दिया जाता है। साथ ही पेनाल्टी भी माफ कर दी जाती है.
टैक्स बेनिफिट वाले लोन
कई लोन पर टैक्स बेनिफिट मिलता है जैसे होम लोन या एजुकेशन लोन. ऐसे लोन को तय अवधि से पहले न चुकाएं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- ऐसा कर्ज जिसे न चुकाने में आप किसी कानूनी मुश्किल या अन्य झमेले में फंस सकते हैं तो इसे चुकाने के लिए आप अपनी एसेट-सोना, प्लॉट गिरवी रख सकते हैं, प्रॉविडेंट फंड या किसी अन्य निवेश को समय से पहले भी भुना सकते हैं.
- एक कर्ज चुकाने के लिए कभी दूसरा कर्ज न लें.
- कर्ज जब भी लें तो किसी बैंक या प्रतिष्ठित संस्था से ही लें.