कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. लेकिन, इसके बाद में भारत में नई कंपनियों का बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुआ है. वित्त वर्ष 2021-2022 में कुल 1.67 लाख नई कंपनियां रजिस्टर्ड हुई हैं.


बता दें कि यह जानकारी कंपनी मामलों के मंत्रालय ने सार्वजनिक की है. गौरतलब है कि देश में सबसे ज्यादा नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र में हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश और तीसरे नंबर पर दिल्ली रहा है. वहीं पिछली साल की बात करें तो वित्त वर्ष 2020-2021 में कुल 1.55 लाख नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं.


इन राज्यों में हुआ सबसे ज्यादा नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन
कंपनी मामलों के मंत्रालय ने बताया है कि वित्त वर्ष 2021-2022 में सबसे ज्यादा कंपनी का रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र में हुआ है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में  16,969, दिल्ली में 16,323, कर्नाटक में 13,403 और तमिलनाडु में 11,020 नई कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. बता दें कि देश के अलग-अलग सेक्टर में कई कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) से बिजनेस करना हुआ आसान
कंपनी मामलों के मंत्रालय ने रिकॉर्ड स्तर पर नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस डाइव के कारण देश में बिजनेस करना आसान हो गया है. मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर बहुत ज्यादा फोकस किया है.


इसके जरिए नए कारोबार को शुरू करने में लोगों को मदद मिलती है. बयान में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में 1.22 लाख नई कंपनियां और वित्त वर्ष 2018-19 में 1.24 लाख नई कंपनियां का रजिस्ट्रेशन हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Cyber Fraud: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय वरिष्ठ नागरिक रखें इन बातों का ख्याल, फ्रॉड से सुरक्षित रहेंगे आप!


Business Idea: गर्मियों के मौसम में प्याज के इस बिजनेस से करें लाखों की कमाई