नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने निर्माण कंपनी पर 10 लाख रुपए प्रतिदिन का जुर्माना लगाया है. उन्होंने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स को 29 सितंबर 2021 को इस काम के लिए कंसेशन एग्रीमेंट दिया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण प्रोजेक्ट की शुरुआत जून 2022 में हुई.


निर्माण कार्य में देरी पर सख्त कार्रवाई


सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, टाटा को तीन साल में यह प्रोजेक्ट पूरा करना था, जिसकी डेडलाइन 29 सितंबर 2024 थी. लेकिन देरी को देखते हुए, 29 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक की अतिरिक्त छूट दी गई. इसके बावजूद काम पूरा न होने के कारण, 1 जनवरी 2025 से प्रतिदिन 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है. सीईओ ने स्पष्ट किया कि अगर कंपनी समय पर जुर्माना नहीं चुकाती है, तो इसकी भरपाई उनकी परफॉर्मेंस गारंटी से की जाएगी.


15 मई तक पूरा होगा कार्गो और डोमेस्टिक टर्मिनल का काम


अरुणवीर सिंह ने बताया कि 6 मार्च 2025 को एयरपोर्ट के कार्य की पब्लिकेशन हो चुकी है और 15 मई 2025 तक कार्गो और डोमेस्टिक टर्मिनल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री को जल्द ही प्रगति रिपोर्ट सौंपी जाएगी और उनके निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.


विशेष डिजाइन के कारण हो रही देरी


एयरपोर्ट के रूफ डिजाइन को लेकर उन्होंने बताया कि यह डिजाइन अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े एयरपोर्ट से लिया गया है. इस डिजाइन के अधिकांश कार्य हाथ से किए जा रहे हैं, जिससे इसमें अतिरिक्त समय लग रहा है. उन्होंने माना कि निर्माण कंपनी ने गलत समय सीमा दी थी, लेकिन अब एयरपोर्ट के कार्य में तेजी लाई जा रही है. सीईओ ने कहा कि बहुत जल्द नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना साकार होगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त हवाई अड्डा मिलेगा.


ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission Salary Hike: कॉन्टेबल, टीचर और आर्मी के जवान...8वें वेतन आयोग में इनमें से किसकी बढ़ेगी सबसे ज्यादा सैलरी