Fine on Flipkart: CCPA ने की फ्लिपकार्ट पर की कार्रवाई! खराब क्वालिटी का प्रेशर कुकर बेचने पर लगा इतना जुर्माना
Flipkart: 1 फरवरी 2021 से डोमेस्टिक प्रेशर कुकर (गुणवत्ता नियंत्रण) ने कुकर बेचने को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए थे.
![Fine on Flipkart: CCPA ने की फ्लिपकार्ट पर की कार्रवाई! खराब क्वालिटी का प्रेशर कुकर बेचने पर लगा इतना जुर्माना Fine on Flipkart CCPA imposes 1 lakh rupees fine on e commerce site for selling Non-Standard Cooker Fine on Flipkart: CCPA ने की फ्लिपकार्ट पर की कार्रवाई! खराब क्वालिटी का प्रेशर कुकर बेचने पर लगा इतना जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/850a3ea27bc8b76a33dc905fb0210cbb1660806603546279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CCPA Fine on Flipkart: देश की बड़ी ई-कॉमर्स (E-Commerce Company) कंपनी पर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी पर CCPA ने पूरे एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि CCPA ने कंपनी पर यह कार्रवाई का कारण यह है कि कंपनी ने जरूरी मानकों को दरकिनार करके खराब क्वालिटी के प्रेशर कुकर (Non-Standard Cooker) को अपनी वेबसाइट पर बेचा है. इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह कस्टमर से खराब कुकर (Pressure Cooker) वापस मंगाकर उन्हें कुकर के पैसे वापस लौटाएं.
गुणवत्ता से किया समझौता
आपको बता दें कि 1 फरवरी 2021 से डोमेस्टिक प्रेशर कुकर (गुणवत्ता नियंत्रण) ने कुकर बेचने को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद भी प्लेटफॉर्म पर कुल 598 प्रेशर कुकरों को नियमों की अनदेखी करके बेचा गया. ऐसे में कंपनी के ऊपर गुणवत्ता से समझौता करने में दोषी पाए जाने के बाद से कुल 598 कुकरों को वापस रिकॉल करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी ग्राहकों को पैसे वापस करने का भी आदेश दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी पर उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने पूरे 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
फ्लिपकार्ट ने कुल की थी 1.84 लाख की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट (Flipkart E-Commerce) ने अपनी साइट पर नॉन-स्टैंडर्ड प्रेशर कुकर बेचकर कुल 1.84 लाख रुपये की कमाई की है. ऐसे में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने पूरे कुक वापस लेने का आदेश दिया है ग्राहकों को मानकों पर खरा न उतरने वाले प्रेशर कुकर को रिकॉल करने के आदेश दिया है. इन सभी कामों को करने के लिए कंपनी को कुल 45 दिन का समय दिया गया है. उन्हें 45 दिन के बाद इस मामले पर अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी होगी.
ये भी पढ़ें-
Bullet Train in India: रेलवे ने बुलेट ट्रेन को लेकर दी बड़ी जानकारी, बताया कितना पूरा हो गया काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)