लॉकडाउन की वजह से देश में कई सेक्टरों का कारोबार लगभग ठप हो गया है और इस वजह से बड़ी तादाद में लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है. टूर एंड टूरिज्म, हॉस्पेटिलिटी, एविएशन और टेक्नोलॉजी कंपनियों में भारी छंटनी हुई है. लेकिन इस बुरे दौर में भी कुछ सेक्टरों में बहालियां हो रही हैं. इनमें से एक सेक्टर है फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी यानी फिनटेक कंपनियां.
इन कंपनियों में अगले कुछ महीनों में एक से डेढ़ हजार लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं. प्राइसवाटहाउसकूपर्स के एक सर्वे के मुताबिक 2020 के अंत तक इस सेक्टर में नौकरियां 42 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.
पाइनलैब, फोन पे और कैश फ्री जैसी कंपनियां कर सकती हैं भर्तियां
दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से डिजिटल ट्रांजेक्शन में तेजी आई है. इसके अलावा लोग आने वाले समय में बढ़ती आशंकाओं को देखते हुए बचत और निवेश भी कर रहे हैं. फिनटेक कंपनियां बचत और निवेश करने वालों की सुविधाओं के हिसाब से नए प्रोडक्ट ला रही हैं . इनका इन्हें फायदा मिल रहा है. काम बढ़ने से इस सेक्टर में नौकरियां भी बढ़ रही हैं.
कुछ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां पाइनलैब, इंस्टामोजो, कैशफ्री, फोन पे और मोबीक्विक भर्तियां कर रही हैं.
मनीटैप ने हाल ही में 100 लोगों को भर्तियों का ऐलान किया है. वहीं मोबीक्विक 70 से 90 लोगों की भर्ती करने जा रही है.इन कंपनियों में प्रोडक्ट, डिजाइन,इंजीनियरिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्यूरिटी विभाग में लोगों की भर्तियां हो रही हैं. इसके अलावा एनालिटिक्स, लीगल, फाइनेंस और मार्केटिंग में भी लोगों की जरूरत है.
कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लगे लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. अकेले एमएसएमई सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है. इस सेक्टर में 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है.