CRED ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा! 'Scan & Pay' के जरिए आप कर पाएंगे UPI पेमेंट
CRED Launched Scan & Pay Feature: अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए क्रेड कस्टमर्स की प्राइवेसी, डिजाइन और रिवार्ड पर विशेष रूप से काम कर रहा है.
Fintech startup Cred Launched Scan & Pay Feature: फिनटेक स्टार्टअप क्रेड (CRED App) के ग्राहकों के लिए काम की खबर है. क्रेड ने अपने ऐप मेंबर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) की सुविधा शुरू की है.
अब कस्टमर्स 'स्कैन & पे' फीचर के जरिए दो मिनट में आसानी से डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) कर सकेंगे. इस फीचर के ऐड होने के बाद क्रेड के ग्राहक ऐप से लिंक अपने बैंक खाते से किसी भी QR कोड को आसानी से स्कैन करके यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर पाएंगे.
फीचर के ऐड हो जाने के बाद आप आसानी से कहीं से भी पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. क्यूआर कोड स्कैन करने के अलावा यूपीआई आईडी डालकर भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
क्रेड के जरिए ग्राहकों को मिल रही यह सुविधा-
अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए क्रेड कस्टमर्स की प्राइवेसी, डिजाइन और रिवार्ड पर विशेष रूप से काम कर रहा है. साथ ही ग्राहकों को पैसे फंसने की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए क्रेड स्पेशल रूप से काम कर रहा है. अगर किसी ग्राहक का पैसा क्रेड से पेमेंट करने पर फंस जाता है तो कुछ ही मिनटों में वह आपके खाते में वापस आ जाता है. इसके साथ ही कुछ सिलेक्टेड मर्जेंट के जरिए क्रेड से पेमेंट करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे जो आप बाद में यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही क्रेड ऐप में आप अपनी जरूरत के हिसाब personalize स्क्रीन तैयार कर सकते हैं.
क्रेड पे पर 'Scan & Pay' फीचर का कैसे करें इस्तेमाल-
- Cred ऐप के 'स्क्रैन & पे' फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले आप क्रेड ऐप ओपन करें.
- होम स्क्रीन के ऊपर के हिस्से में बने Scan & Pay फीचर पर क्लिक करें.
- इस ऑप्शन को 10 से 15 सेकेंड के लिए दबा कर रखें. आपके स्क्रीन पर स्कैन & पे ऑप्शन तुरंत खुल जाएगा.
- कितने अमाउंट का पेमेंट करना होगा वह फिल करें.
- स्कैनर से कोई भी क्यूआर कोड को स्कैन करें और यूपीआई आईडी जोड़े.
- यूपीआई पिन यहां फिल करें.
- पेमेंट होते ही आपको स्क्रीन पर पेमेंट का मैसेज दिखेगा.
- पेमेंट होने के बाद आपके क्रेड अकाउंट में रिवॉर्ड प्वाइंट या बड़े-बड़े अवॉर्ड मिल जाएंगे.
क्या है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को साल 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही भारत में डिजिटल पेमेंट में एक क्रांति आ चुकी है. यह एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिए आप बैंक खाते से पैसे को ऐप के जरिए आसानी से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. आजकल हर कोई पेटीएम (Paytm), फोन-पे (Phonepe), गूगल पे (Google Pay), BHIM UPI के जरिए पेमेंट करना और लेना पसंद करता है. अब आप इन ऐप्स के अलावा क्रेड ऐप के जरिए भी आसानी से Scan & Pay फीचर का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-