Adani Group: अडानी ग्रुप की गैस कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने कहा कि अहमदाबाद की एक छोटी सी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म, जिसकी नियुक्ति पर अमेरिका के शॉर्ट सेलर ने सवाल उठाया था. हिंडनबर्ग ने इस फर्म को लेकर अरबपति गौतम अडानी के ग्रुप के खिलाफ तीखी रिपोर्ट पेश की थी. अब इस फर्म ने अडानी टोटल गैस से खुद को अलग कर लिया है.
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी 24 जनवरी की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी, स्टॉक हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे, समूह का ऑडिट करने वाली फर्मों के आकार और क्षमता का मुद्दा भी उठाया था. हालांक अडानी ग्रुप ने बार-बार इन सभी आरोपों का खंडन किया था.
किस फर्म का हिंडनबर्ग ने किया था जिक्र
हिंडनबर्ग ने कहा कि ग्रुप की प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस के लिए स्वतंत्र ऑडिटर शाह धंधरिया नामक एक छोटी सी फर्म है. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि शाह धंधरिया की कोई वर्तमान वेबसाइट नहीं है. उसने कहा कि 4 भागीदार और 11 कर्मचारी थे. फर्म ऑफिस का किराया 32,000 रुपये हर महीने देता है. इसका मार्केट कैप 640 मिलियन है.
फाइलिंग में कंपनी ने क्या कहा
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अडानी टोटल ने कहा कि मैसर्स शाह धंधरिया एंड कंपनी एलएलपी एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने कंपनी के ऑडिटर से हट चुका है. ये 2 मई 2023 से प्रभावी है. लेटर में ऑडिटर ने कहा कि उसे 26 जुलाई, 2022 को 5 साल का दूसरा कार्यकाल दिया गया था और उसने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का ऑडिट पूरा कर लिया है.
किसी अन्य कारण से नहीं दिया इस्तीफा
शाह धंधरिया एंड कंपनी ने कहा कि ऑडिट पूरा होने के बाद ऑडिटर से हट गया है. किसी अन्य कारण से नहीं. इसने आगे कहा कि हमारे इस फैसले से जुड़ी कोई अन्य परिस्थिति नहीं है, जिसे हम बोर्ड के ध्यान में लाए जाने पर विचार करते.
ये भी पढ़ें
US Inflation: फेड रिजर्व ने एक बार फिर बढ़ाया 0.25 फीसदी रेट, अब और बढ़ोतरी नहीं करने का दिया संकेत