मध्य अमेरिका के देश अल सल्वाडोर ने सितंबर में बिटकॉइन को कानूनी रूप से मान्यता दी थी और ऐसा करने वाला ये दुनिया का पहला देश भी बना था. अब दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाने वाला भी ये ही देश बनेगा. दरअसल अल सल्वाडोर ने दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाने की योजना को अमल में लाने का मन बनाया है. इसके लिए शुरुआत में बिटकॉइन सपोर्टिंग बॉन्ड के जरिए फंडिंग की जाएगी.
बीते शनिवार को अल सल्वाडोर के प्रेसिडेंट नायिब बुकेले ने बिटकॉइन प्रचार के कार्यक्रम के समापन समारोह को संबंधित करते हुए ये बात कही. उन्होंने कहा कि अल सल्वाडोर में इंवेस्टमेंट बढ़ाने और क्रिप्टोकरेंसी का यूज करने के लिए बिटकॉइन ने कई काम किए हैं और अपने निवेश को बढ़ाकर दोगुना भी किया है. ये जो बिटकॉइन सिटी बनेगी उसे ला यूनियन के पूर्वी क्षेत्र में बनाया जाएगा. इस सिटी को बिटकॉइन के इस्तेमाल के जरिए नए तरीके से विकसित किया जाएगा और इस पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) के अलावा और कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा.
राष्ट्रपति बुकेले ने कहा कि "यहां निवेश करें और अपनी इच्छानुसार पैसे कमाएं क्योंकि यह जगह पूरी तरह से इसके लिए समर्पित हैं" राष्ट्रपति ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में सूचना दी और ये कहा कि शहर का एरियल व्यू बिटकॉइन जैसा दिखने वाला होगा. वहीं इस बिटकॉइन सिटी में कॉमर्शियल और रेसीडेंशियर इमारतों के साथ एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही नायिब बुकेले ने कहा कि 2022 में अल सल्वाडोर में प्रारंभिक बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई है जो बिटकॉइन को लेकर चल रही योजनाओं का एक हिस्सा है.
अल सल्वाडोर में बनी इस बिटकॉइन सिटी को लेकर वहां के नागरिकों में काफी उत्साह देखा गया और कई तरह के ट्वीट भी किए गए. नायिब बुकेले भी इस बिटकॉइन सिटी का अनाउंसमेंट करते हुए काफी उत्साहित दिखे और वहां के नागरिकों के साथ जश्न मनाते देखे गए.
ये भी पढ़ें: