साल 2024 में शेयर बाजार पर आईपीओ का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस साल के पहले आईपीओ के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं. हर कैटेगरी में इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. निवेशकों के बीच सब्सक्राइब करने की मची होड़ ने आईपीओ के लिए 2024 की शुरुआत शानदार बना दी है.
9 जनवरी को खुला पहला आईपीओ
साल 2024 का पहला आईपीओ है ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का. यह आईपीओ इसी सप्ताह 9 जनवरी को खुला है. इससे पहले 2024 के पहले सप्ताह के दौरान कोई नया आईपीओ ओपन नहीं हुआ था. इस तरह ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 2024 में ओपन होने वाला पहला आईपीओ है. इस आईपीओ का साइज 1000 करोड़ रुपये है और आज यानी 10 जनवरी इसका दूसरा दिन है.
अब तक मिल चुकी हैं इतनी बोलियां
पहले दिन यानी 9 जनवरी का कारोबार समाप्त होने तक इस आईपीओ को 2.52 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. दूसरे दिन कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर में आईपीओ 3 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 12 बजकर 30 मिनट तक आईपीओ में 5,50,49,985 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी थीं. इस आईपीओ में ऑफर किए गए कुल शेयर 1,75,39,681 हैं. इसका मतलब हुआ कि अब तक इसे 3.14 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
कैटेगरी के हिसाब से सब्सक्रिप्शन
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को सबसे ज्यादा रिटेल और एनआईआई कैटेगरी में सब्सक्राइब किया जा रहा है. रिटेल कैटेगरी को अब तक सबसे ज्यादा करीब 10 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं यह आईपीओ नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 4.89 गुना और एम्पलॉई पोर्शन में 4.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्यूआईबी कैटेगरी को महज 2 फीसदी बिड मिले हैं.
इतना बड़ा है एक लॉट
कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 315 रुपये से 331 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ के एक लॉट में 45 शेयर हैं. इसका मतलब हुआ कि इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 14,895 रुपये की जरूरत है. आईपीओ के बाद ज्योति सीएनसी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी को होगी.
ये भी पढ़ें: फंड जुटाने की नई तैयारी, 2 साल में पहली बार गौतम अडानी की पोर्ट कंपनी ने किया ये काम