First Republic Bank Crisis: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के डूबने के साथ शुरू हुआ बैंकिंग संकट अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यह बैंकिंग संकट समय के साथ और गहराता हुआ नजर आ रहा है. वित्तीय संकट से जूझ रहा एक और बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को बैंक के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार बैंक की वित्तीय हालात को देखते हुए अमेरिका के बैंक ग्राहकों के पैसे को बीमा प्रदान करने वाली कंपनी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) अपने एक रिसीवर को बैंक में बिठा सकती है.


बैंक के शेयरों में दर्ज की गई बड़ी गिरावट


इस खबर के सामने आने के बाद निवेशकों के बीच अनिश्चितता का माहौल और बढ़ गया है और बैंक के शेयर अपने सबसे निचले स्तर 3.09 डॉलर पर पहुंच गए. बैंक के शेयरों में कुल 50 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में बैंक के आधी मार्केट वैल्यू खत्म हो गई है. फेड रिजर्व की मीटिंग से पहले गुरुवार को बैंक के शेयरों में 6.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. इस बैठक में अमेरिकी अधिकारियों के साथ ही फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और ट्रेजरी डिपार्टमेंट के कई अधिकारी शामिल हुए थे. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि फर्स्ट रिपब्लिक बैंक में FDIC अपना एक रिसीवर नियुक्त कर सकता है.


बैंकों को मिली थी 30 बिलियन डॉलर की मदद


लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की मार्केट वैल्यू इस साल 21 बिलियन डॉलर तक घट गई है. बैंक की खराब वित्तीय हालात को देखते हुए कई अमेरिकी बैंक ने इसे बचाने के लिए पहले ही 30 बिलियन डॉलर का डिपॉजिट किया है. बैंकों के समूह ने मिलकर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को बचाने के लिए कुल 30 बिलियन डॉलर की बिना बीमा राशि को बैंक में जमा कर दिया था. इसके बाद भी बैंक की वित्तीय स्थिति में कोई बड़ी बदलाव नहीं हुआ.


बैंकिंग सेक्टर की कम नहीं हो रही मुश्किलें


गौरतलब है कि सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के साथ ही अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट का आगाज हुआ था. इसके बाद सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) और स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक (Credit Suisse Bank) तक इसकी आंच पहुंच गई थी. अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की खराब होती वित्तीय हालात ने बैंकिंग जगत में बैचेनी बढ़ा दी है.  AP की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक खर्च को कम करने के लिए 7,200 कर्मचारियों की छंटनी पर विचार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में इजाफे के बीच कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट, देखें लिस्ट