Wheelchair Insurance: कई सालों की मशक्कत और लगातार जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ फॉलोअप करने का नतीजा है कि अरमान अली को अपनी महंगे व्हीलचेयर का बीमा कराने में सफलता मिली है. ये पहला मौका जब भारत में व्हीलचेयर का बीमा किया गया है.


पहली बार हुआ व्हीलचेयर का बीमा 


दुनियाभर में घूमने वाले अरमान अली को अपने जर्मन व्हीलचेयर की सुरक्षा का डर सताता रहता था. क्योंकि वे विकलांग लोगों के हक के लिए दुनियाभर में होने वाले कॉंफ्रेस और सेमीनार में भाग लेने के लिए सफर करते रहते हैं. लेकिन अब वे बेहद खुश हैं कि आखिरकार उन्हें अपने महंगे व्हीलचेयर का बीमा कराने में सफलता मिली है. इसके लिए वें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुक्रगुजार हैं जिसने उनके व्हीलचेयर के लिए ऑल रिस्क इंश्योरेंस पॉलिसी 21 जुलाई 2023 को जारी किया है. और 20 जुलाई 2024 को ये बीमा एक्यपायर होगा. अरमान अली के व्हीलचेयर का एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने 426,245 रुपये में बीमा किया है. एबीपी लाइफ के बीमा पॉलिसी की कॉपी भी है.  


एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने किया बीमा 


अरमान अली पिछले दो सालों से व्हीलचेयर और दूसरे डिवाइसेज की बीमा कवरेज की मांग कर रहे थे. उन्होंने 22 बीमा कंपनियों को इसके लिए पत्र भी लिखा था. 9 कंपनियों ने इसपर रेस्पांड किया लेकिन आखिरकार एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने बीमा करने पर अपनी हामी भर दी. अरमान अली विकलांग लोगों के लिए काम करने वाली संस्था नेशनल सेंटर ऑप प्रमोशन ऑफ एम्पलॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं. 


बेहद महंगे होते हैं व्हीलचेयर 


दरअसल विकलांगों के लिए ये जरूरी प्रोडक्ट्स बेहद महंगे होते हैं साथ ही इन चीजों पर बीमा कवरेज का भी प्रावधान नहीं होता है. इसके चलते ये प्रोडक्ट्स लोगों के लिए अनअफोर्डेबल हो जाता है. अरमान अली का मानना है कि व्हीलचेयर बेहद महंगे होते हैं और बीमा कवरेज मिलने से उसे खरीदने और मरम्मत में आने वाले खर्च को वहन करने में आसानी होती है.    


ये भी पढ़ें 


Minimum Pension Benefit: क्या केंद्रीय कर्मचारियों को उनके आखिरी वेतन की 40 से 45% मिलेगी पेंशन? सरकार ने संसद में दिया ये जवाब