Oxfam Report: दुनिया कई रईसों की दौलत तेजी से बढ़ती जा रही है. इस समय दुनिया में कई दौलतमंद बिलेनियर (अरबपति) बन चुके हैं. मगर, अभी तक कोई भी एक ट्रिलियन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया को पहला ट्रिलेनियर (खरबपति) जल्द ही मिलने वाला है. ऑक्सफेम की रिपोर्ट (Oxfam Report) में दावा किया गया है कि एक दशक के अंदर ही दुनिया को पहला खरबपति मिल जाएगा.
टॉप 5 अमीरों की कुल दौलत 869 बिलियन डॉलर हुई
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk), एलवीएमएच के मालिक बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault), अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos), ओरेकल फाउंडर लेरी एलिसन (Larry Ellison) और वरिष्ठ निवेशक वारेन बफेट (Warren Buffett) की कुल संपत्ति नवंबर, 2023 में 869 बिलियन डॉलर हो गई है. मार्च, 2020 में यही दौलत 405 बिलियन डॉलर थी. इस हिसाब से हर घंटे इनकी संपत्ति 1.4 करोड़ डॉलर बढ़ रही है.
टॉप 10 में से 7 के मालिक हैं बिलेनियर
इसके अलावा दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 के सीईओ या प्रिंसिपल शेयरहोल्डर बिलेनियर हैं. इन कंपनियों की कुल दौलत 10.2 ट्रिलियन डॉलर है. ऑक्सफेम के अनुसार, यह दौलत अफ्रीका और लैटिन स्मेरिका के सभी देशों की जीडीपी से ज्यादा है.
आर्थिक संकट, महंगाई और युद्धों ने अरबपतियों के घर भर दिए
ऑक्सफेम इंटरनेशनल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमिताभ बेहर के मुताबिक, विभाजन के दशक की शुरुआत है. महामारी के चलते आर्थिक संकट, महंगाई और युद्धों ने अरबपतियों के घर भर दिए हैं जबकि गरीबों को और ज्यादा दलदल में फंसा दिया है. दुनिया के सबसे अमीर लोग सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी कीमत पर ज्यादा से ज्यादा दौलत उनके पास पहुंचे.
कोविड-19 के बाद अरबपतियों की दौलत 3.3 ट्रिलियन बढ़ गई
साल 2020 से अब तक दुनिया के टॉप 5 अमीरों की दौलत लगभग दोगुनी हो चुकी है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 229 सालों तक गरीबी मिटने के कोई संकेत नहीं हैं. गरीबों की स्थिति कोविड-19 महामारी से पहले की स्थिति में ही है जबकि अरबपतियों की दौलत 2020 के बाद से 3.3 ट्रिलियन बढ़ गई है. इनकी दौलत महंगाई की दर से तीन गुना तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें
Aadhaar Card: आधार नंबर अब जन्म तिथि का प्रूफ नहीं माना जाएगा, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला