Brainbee Solutions: फर्स्टक्राई (FirstCry) की पैरेंट कंपनी ब्रेनबी सोल्यूशंस (Brainbee Solutions) का आईपीओ उम्मीद के मुताबिक नतीजे देकर मंगलवार को लिस्ट हो गया है. आईपीओ की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 651 रुपये में हुई. यह अपने इश्यू प्राइस 465 रुपये से 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. इसके साथ ही कंपनी के बड़े निवेशक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और रतन टाटा (Ratan Tata) को भी भारी मुनाफा हुआ है. 


सचिन और अंजलि तेंदुलकर ने किया था 10 करोड़ रुपये का निवेश 


फर्स्टक्राई आईपीओ के ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) को देखते हुए इसके लगभग 20 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई गई थी. मगर, इसने दलाल स्ट्रीट पर अपनी लिस्टिंग से सभी को चौंका दिया. सचिन तेंदुलकर को इस आईपीओ से लगभग 3.35 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है. सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) ने अक्टूबर, 2023 में कंपनी में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उन्होंने 2 लाख से ज्यादा शेयर 487.44 रुपये के हिसाब से लिए थे. अब लिस्टिंग प्राइस के हिसाब से उनका निवेश बढ़कर 13.35 करोड़ रुपये हो गया है. 


रतन टाटा का 66 लाख रुपये का निवेश बन गया 5 करोड़ रुपये 


इसी तरह दिग्गज निवेशक रतन टाटा ने भी साल 2016 में 84.72 रुपये के रेट पर कंपनी के 77,900 इक्विटी शेयर खरीदे थे. उन्होंने फर्स्टक्राई में 66 लाख रुपये का निवेश किया था. लिस्टिंग के बाद उनके शेयर की वैल्यू अब 5 करोड़ रुपये हो गई है. उन्हें 670 फीसदी का फायदा हुआ है. लिस्टिंग के बाद स्टॉक के ऊपर जाने के चलते एक समय उनके शेयरों की वैल्यू 5.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. हालांकि, अभी यह लोग अपना मुनाफा एक महीने तक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. सेबी (SEBI) के नियमों के अनुसार, उन्हें लिस्टिंग से एक महीने तक इंतजार करना होगा.


ब्रेनबी सोल्यूशंस ने आईपीओ से जुटाए 4194 करोड़ रुपये 


आईपीओ के जरिए फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबी सोल्यूशंस ने शेयर मार्केट से 4194 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें 1,666 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2528 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था. फर्स्टक्राई का आईपीओ 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसे क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) ने 19.30 गुना सब्सक्राइब किया था. वहीं, नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 4.68 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 


ये भी पढ़ें 


Cash Deposit Limit: सावधान रहें, कैश डिपॉजिट करने पर देना पड़ सकता है 60 फीसदी टैक्स, ये हैं इनकम टैक्स गाइडलाइन