Firstcry Unicommerce Listing: फर्स्टक्राई के शेयरों की बंपर लिस्टिंग, यूनिकॉमर्स के निवेशकों को मिला 113 फीसदी से ज्यादा मुनाफा
Firstcry & Unicommerce IPO Listing: फर्स्टक्राई के आईपीओ के शेयरों की आज लिस्टिंग ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया और यूनिकॉमर्स सॉल्यूशन की लिस्टिंग 113 फीसदी के प्रीमियम के साथ हुई है.
Firstcry & Unicommerce IPO Listing: चाइल्ड केयर के प्रोडक्ट्स बेचने वाली ब्रांड में से एक फर्स्टक्राई के आईपीओ के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई है और इसने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है. फर्स्टक्राई के शेयर बीएसई पर करीब 35 फीसदी (34.78%) के प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर बीएसई पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 465 रुपये पर था. इस तरह फर्स्टक्राई के हर एक शेयर पर निेशकों को 122 रुपये का मुनाफा या लिस्टिंग गेन मिला है.
यूनिकॉमर्स सॉल्यूशन के निवेशक 113 फीसदी के लिस्टिंग गेन के साथ हुए मालामाल
यूनिकॉमर्स सॉल्यूशन की लिस्टिंग 113 फीसदी के प्रीमियम के साथ हुई है और इस कंपनी के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग 230 रुपये पर हुई है. आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 108 रुपये था. यूनिकॉमर्स सॉल्यूशन ने 113 फीसदी का मुनाफा लिस्ट होते ही दिया और हर एक शेयर पर निवेशकों को दोगुने से भी ज्यादा प्रॉफिट हासिल हुआ है. 108 रुपये का शेयर 230 रुपये पर लिस्ट हुआ यानी हर शेयर पर 122 रुपये का मुनाफा वो भी केवल 5 दिनों में. NSE पर तो इसके शेयर 235 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं जो 117.6 फीसदी का लिस्टिंग गेन है.
FirstCry की आईपीओ डिटेल्स
आईपीओ के जरिए फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबी सोल्यूशंस (Brainbees Solutions) ने शेयर बाजार से 4194 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 1666 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 2528 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल पब्लिक ऑफर में कंपनी ने शेयरों की कीमत 465 रुपये रखी थी.
बढ़िया GMP के दम पर फर्स्टक्राई की अच्छी लिस्टिंग का अंदाजा था
ग्रे मार्केट में फर्स्टक्राई के शेयरों की अच्छी डिमांड को देखते हुए लिस्टिंग भी धमाकेदार होने के संकेत थे और ऐसा ही हुआ. फर्स्टक्राई का आईपीओ 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) ने 19.30 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 4.68 गुना भरा. रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Congratulations to “Brainbees Solutions Limited" on getting listed on NSE today. Brainbees Solutions Limited offers products for mothers, babies, and Kids via its online platform 'First Cry'. The Public issue was of INR 4,193.73 Cr.#NSEIndia #listing #IPO #StockMarket… pic.twitter.com/rZS21rEUKK
— NSE India (@NSEIndia) August 13, 2024
यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस के आईपीओ की डिटेल्स
यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस का आईपीओ 6-8 अगस्त के बीच खुला था. आज 13 अगस्त को इसकी लिस्टिंग से 5 दिन के अंदर ही निवेशकों को मालामाल बनने का मौका मिल गया है. यूनिकॉमर्स का 276.6 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू आईपीओ आखिरी दिन तक 168.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें रिटेल निवेशकों ने 130.9 गुना, क्यूआईबी ने 138.75 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 252.46 गुना सब्सक्राइब कराया था. ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू था जिसमें 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर पर था.
ये भी पढ़ें