FirstCry के आईपीओ को लेकर आई बड़ी खबर, रतन टाटा बेचेंगे इतनी हिस्सेदारी, जानें क्या है कंपनी का प्लान
FirstCry IPO: बेबी प्रोडक्ट्स बनाने वाली चर्चित कंपनी FirstCry का आईपीओ जल्द आने वाला है. इस कंपनी के निवेशक रतन टाटा इस इश्यू में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.
![FirstCry के आईपीओ को लेकर आई बड़ी खबर, रतन टाटा बेचेंगे इतनी हिस्सेदारी, जानें क्या है कंपनी का प्लान FirstCry IPO Ratan Tata to Offload 77900 Equity Shares in IPO Know details of it FirstCry के आईपीओ को लेकर आई बड़ी खबर, रतन टाटा बेचेंगे इतनी हिस्सेदारी, जानें क्या है कंपनी का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/1b84e6b9486038c0e2d20c5c5ca7872f1703814703907279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FirstCry IPO: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ई-कॉमर्स कंपनी के FirstCry के आने वाले आईपीओ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) में साल 2016 में रतन टाटा ने 66 लाख रुपये लगाकर कंपनी का 0.02 फीसदी हिस्सा खरीदा था. वह कंपनी के शुरुआती निवेशकों में से एक हैं. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक किड्स वीयर और प्रेगनेंसी से संबंधित प्रोडक्ट्स बचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी FristCry के आने वाले आईपीओ में रतन टाटा कुल 77,900 शेयरों की बिक्री कर सकते हैं.
कंपनी ने सेबी के पास जमा किए डॉक्यूमेंट्स
छोटे बच्चों के प्रोडक्ट्स बनाने वाली FirstCry जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके लिए FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने मार्केट रेगुलेटर के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करवा दिए हैं. कंपनी द्वारा दायर किए DRHP के मुताबिक इस आईपीओ में कंपनी 1,816 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. इसके अलावा आईपीओ में पुराने निवेशकों और शेयरहोल्डर्स भी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.
ये हैं कंपनी के निवेशक
FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शुरुआती निवेशकों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, NewQuest Asia, SoftBank और प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG जैसे कई कंपनियां शामिल है. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक यह सभी कंपनियां इस आईपीओ में कुल 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री करने वाली है. यह सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. जमा कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की 0.58 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाला है. वहीं ब्रेनबीज में 25.5 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी रखने वाला सॉफ्टबैंक कुल आईपीओ में 2.03 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा.
कब खुलेगा आईपीओ?
सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों में FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज ने आईपीओ के खुलने के डेट का खुलासा नहीं किया है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का आईपीओ 2024 की शुरुआत में मार्केट में दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड भी तय नहीं किया है. आने वाले वक्त में कंपनी आईपीओ से जुड़ी और भी जानकारी साझा करेगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)