IPO: फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस, आईआरएम एनर्जी, लोहिया कॉर्प के IPO को सेबी की हरी झंडी
IPO: शेयर बाजार के नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने तीन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए जरूरी मंजूरी दे दी हैं.
IPO: शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने तीन कंपनियों- फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड, आईआरएम एनर्जी लिमिटेड और लोहिया कॉर्प को इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी दी है. इन कंपनियों ने सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. इन्हें 21-24 फरवरी के दौरान भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की हरी झंडी मिली.
जानिए तीन कंपनियों के आईपीओ से जुड़ी तकनीकी बातें
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 50 करोड़ रुपये की फ्रेश इश्यू सेल और 690 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल हैं. आईआरएम एनर्जी को आईपीओ के जरिए 650-700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. लोहिया कॉर्प के आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक 3.17 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे.
फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज के प्रमोटर्स बेचेंगे शेयर
ओएफएस के तहत फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज के प्रमोटर्स 615 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचेंगे. वहीं मौजूदा शेयरधारक न्यू लेन ट्रेडिंग एलएलपी और सीडथ्री ट्रेडिंग एलएलपी कुल 42.5 करोड़ और 32.5 करोड़ शेयरों की बिक्री क्रमशः करेंगे.
आईआरएम एनर्जी के आईपीओ में 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की होगी बिक्री
आईआरएम एनर्जी के आईपीओ में 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों को मौजूदा शेयरधारकों के जरिए बेचा जाएगा, कंपनी के ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक ये जानकारी मिली है. आईआरएम एनर्जी गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु में संचालन करती है और पाइप्ड नेचुरल गैस और कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) की सप्लाई मुहैया कराती है.
आने वाले 6 महीनों के दौरान बाजार में आईपीओ ला रही हैं ये कंपनियां
आंकड़ों के अनुसार, अगले 4 से 6 महीने के दौरान जो कंपनियां बाजार में आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं, उनमें एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies), कैपिलरी टेक्नोलॉजीज (Capillary Technologies), कोजेंट सिस्टम्स (Cogent Systems), डिवजी टॉर्क ट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi TorqTransfer Systems), मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma), नेक्सस मॉल्स रीट (Nexus Malls RIET), सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global), टीवीएस लॉजिस्टिक्स (TVS Logistics) और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें