India GDP Growth Forecast 2022: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने भारत में चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिये अपने अनुमान को लेकर एक रिपोर्ट पेश की हैं. Fitch के मुताबिक भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज आर्थिक वृद्धि हासिल वाला देश बनने का गौरव हासिल कर सकता हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.
2 साल के लिये घटाया GDP अनुमान
रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि अगले 2 वित्त वर्ष के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अनुमान को घटा दिया हैं. फिच का कहना हैं कि देश वैश्विक आर्थिक झटकों से स्वयं को बचाने में कुछ हद तक सक्षम रहा है, लेकिन यह वैश्विक गतिविधियों से पूरी तरह से अछूता नहीं रह सकता है.
7 प्रतिशत रहेगी देश की GDP
फिच के ग्लोबल इकनोमिक सिनेरियो के दिसंबर अंक के मुताबिक, देश की जीडीपी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7 प्रतिशत रहेगी. वहीं 2023-24 में इसके धीमी पड़कर 6.2 प्रतिशत और 2024-25 में 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इससे पहले, सितंबर माह में चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7 प्रतिशत, अगले वित्तवर्ष में 6.7 प्रतिशत तथा 2024-25 में 7.1 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई थी. फिच ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि, ‘‘हमारे फिच 20 दायरे में भारत के उभरते बाजारों में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाले देशों में से एक बने रहने की संभावना है.
खपत और निवेश का योगदान
भारत की अर्थव्यवस्था की प्रकृति काफी हद तक घरेलू केंद्रित होती है. देश की जीडीपी में खपत और निवेश का सबसे बड़ा योगदान है. इससे देश कुछ हद तक वैश्विक आर्थिक झटकों से निपटने में सफल रहा है. फिच ने कहा कि भारत वैश्विक गतिविधियों से पूरी तरह से अछूता नहीं रह सकता है. वही दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर आर्थिक नरमी आने से भारतीय निर्यात के लिये मांग कम होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें