Fitness Challenge for Employees: कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए अच्छी परफॉर्मेंस पर कई तरह के एक्स्ट्रा बेनिफिट देती हैं, लेकिन एक कंपनी ने अपने कर्मियों के बीच फिटनेस को लेकर एक खास कैंपेन लॉन्च किया है. यह कंपनी है फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेरोधा (Zerodha).
कंपनी ने कर्मचारियों को हेल्थ के प्रति जागरूक करने के लिए एक फिटनेस चैलेंज सेट (Fitness Challenge Set) किया है. जेरोधा (Zerodha) के प्रमुख ने बताया है कि जो कर्मचारी इस फिटनेस चैलेंज को पूरा करेगा उसे 1 महीने की सैलरी बोनस और 10 लाख रुपये का मोटिवेशन अवॉर्ड कंपनी द्वारा दिया जाएगा.
फिटनेस ट्रैकर से तय करें लक्ष्य
इस फिटनेस गोल को प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को कंपनी के फिटनेस ट्रैकर पर डेली एक्टिविटी टारगेट सेट करने का विकल्प दिया जाएगा. ऐसे में जो कर्मचारी साल के 90% दिनों तक कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करेगा उसे एक महीने की सैलरी और 10 लाख रुपये का तक इनाम मिलेगा.
कंपनी के हेड ने ट्वीट करके दी जानकारी
कंपनी के हेड नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने ट्वीट किया है कि जेरोधा कंपनी अपने कर्मचारियों को दोबारा हेल्थ चैलेंज देने जा रही है. आप अपने फिटनेस ट्रैकर पर अपने डेली गोल्स को सेट करके कंपनी द्वारा निश्चित इनाम प्राप्त कर सकते हैं. कामथ ने यह भी जानकारी दी है कि यह चैलेंज ऑप्शनल है. चैलेंज में कर्मचारियों को कम से कम रोज 350 कैलोरी बर्न करनी होगी. कंपनी ने यह चैलेंज इसलिए दिया है क्योंकि ज्यादातर कर्मचारी अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में बैठने के कारण उनमें स्मोकिंग की आदत बढ़ रही है. कर्मचारियों को एक्टिव रखने के लिए इस तरह का फिटनेस चैलेंज शुरू किया गया है.
खुद की ट्रैकिंग से पाएंगे बेहतर हेल्थ
कंपनी के हेड ने बताया कि वह साल 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद से ही खुद की फिटनेस पर काम करने लगे हैं. उन्होंने अपने एक्सरसाइज को ट्रैक करना शुरू कर दिया. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने अपने डेली टारगेट को 1000 कैलोरी तक बढ़ा लिया है. अब कंपनी के फिटनेस चैलेंज में भी कर्मचारियों को मौका मिलेगा कि वह डेली अपनी कैलोरी बर्न को ट्रैक कर सकें और खुद को फिट रख सकें.
ये भी पढ़ें-