Financial Rule Change: 1 जुलाई से बदल गए आपके जीवन से जुड़े ये पांच काम, जानिए क्या होगा असर और जेब पर कितना बोझ
Finacial Rules From July: एक जुलाई से पांच बड़े नियमों में बदलाव हो रहा है. इसमें पैन आधार लिंक से लेकर टीसीएस चार्ज तक शामिल है. आइए जानते हैं आपके जीवन पर इसका कितना असर होगा.
![Financial Rule Change: 1 जुलाई से बदल गए आपके जीवन से जुड़े ये पांच काम, जानिए क्या होगा असर और जेब पर कितना बोझ Five Financial Rule Change From 1st July 2023 Know impact other details Financial Rule Change: 1 जुलाई से बदल गए आपके जीवन से जुड़े ये पांच काम, जानिए क्या होगा असर और जेब पर कितना बोझ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/27dcc758f8222eef67997c61d1fd12961688187822029666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Rules From July 2023: हर महीने की तरह ही इस माह भी आपकी रोजमर्रा से जुड़ी कुछ चीजों में बदलाव हुआ है. जुलाई से कई अहम बदलाव हुए हैं, जिसमें पैन आधार लिंक से लेकर टैक्स पेमेंट और अन्य चीजें शामिल है. आधार और पैन लिंक को लेकर 30 जून को आखिरी वक्त दिया गया था, लेकिन अब ये तारीख खत्म हो चुकी और इसे बढ़ाने की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के विदेश में इस्तेमाल पर 20 फीसदी टीसीएस लागू होगा.
छोटी बचत योजनाओं का ब्याज बढ़ा
जुलाई से सितंबर माह के लिए छोटी बचत योजाओं में बदलाव किया गया है. छोटी बचत योजनाओं के तहत 0.30 फीसदी तक ब्याज दर में इजाफा किया गया है. एक साल की टीडी के लिए 6.80 फीसदी की जगह 6.90 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. दो साल वाली टीडी पर 6.9 फीसदी की जगह 7 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. पांच साल की पोस्ट आरडी पर 6.2 फीसदी के बजाय 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. पीपीएफ, केवीपी और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
क्रेडिट कार्ड पर 20 फीसदी टीसीएस
इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के विदेश में इस्तेमाल करने पर 20 फीसदी टीसीएस देना होगा. एक फाइनेंशियल ईयर में सात लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए जाने पर टीसीएस देना होगा. हालांकि मेडिकल, एजुकेशन पर ये चार्ज और कम होगा.
आपका पैन हो जाएगा बेकार
अगर अभी तक आपने पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो पैन कार्ड आपका बेकार हो जाएगा. इसके इस्तेमाल करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. पैन इन एक्टिव होने से आप आयकर रिटर्न दाखिल करने से लेकर म्यूचुअल फंड तक में निवेश नहीं कर पाएंगे.
एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का मर्जर
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) और एचडीएफसी बैंक का मर्जर 1 जुलाई यानी आज किया जाना है. ये करीब 40 अरब डॉलर का मेगा मर्जर होगा. यह देश को सबसे बड़ा प्राइवेट है, जिसने पिछले साल ही मर्जर का फैसला किया था.
एलपीजी में नहीं कोई बदलाव
रसोई और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक जुलाई से कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1773 रुपये पर है.
ये भी पढ़ें
Income Tax: सरकार को टैक्स देने में टाटा नंबर-1, इस बार इन 10 घरानों ने सबसे ज्यादा भरा खजाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)