साल 2024 तो आईपीओ (IPO) की लिहाज से यादगार रहा. नया साल भी कुछ कम नहीं है. आईपीओ की बौछार का सिलसिला थमा नहीं है. अगले हफ्ते पांच आईपीओ की पब्लिक ईश्यू में बोली लगने वाली है. आठ कंपनियों के स्टॉक की लिस्टिंग होने जा रही है. ये सब कुल मिलाकर पहले महीने से ही निवेशकों को सुनहरा मौका देने जा रहे हैं. अभी निवेशकों के लिए इन कंपनियों के डिटेल्स जानकर निवेश के लिए कमर कसने की तैयारी है. अगले हफ्ते आने जा रहे पांच नए आईपीओ में एक मेनबोर्ड और चार स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज के हैं.
इन 5 कंपनियों के आ रहे IPO
5 नए आईपीओ की धमक के कारण शेयर बाजार के अगले हफ्ते भी फुल एक्शन में रहने की संभावना है. लक्ष्मी डेंटल 698 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रहा है. इसके लिए 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच बोली लगाई जाएगी. इनमें 138 करोड का फ्रेश ईश्यू और 560 करोड़ का ऑफर फॉर सेल रहेगा. प्राइस बैंड 407 रुपये से 428 रुपये प्रति शेयर के बीच रहेगा.
काबरा ज्वेल्स के 40 करोड़ का आईपीओ 15 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को बंद होगा. यह पूरी तरह से 31 लाख 25 हजार शेयरों का फ्रेश ईश्यू होगा. इसका प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है.
रिखव सिक्योरिटीज के 88.82 करोड़ का आईपीओ भी 15 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी को समाप्त होगा. इनमें 71.62 करोड़ फ्रेश ईश्यू के लिए है. 17 करोड़ 20 लाख ऑफर फॉर सेल के लिए है. आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपये से 86 रुपये के बीच रखा गया है.
लैंडमार्क इमिग्रेशन के 40 करोड़ के आईपीओ के लिए 16 जनवरी से 20 जनवरी तक बोली लगेगी. यह पूरी तरह से 56 लाख शेयरों का फ्रेश ईश्यू होगा. इसका प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर के बीच रहेगा.
एमा पार्टनर्स की तैयारी 17 जनवरी से 21 जनवरी तक 76 करोड़ जुटाने की है. इसमें 66.14 करोड़ का फ्रेश ईश्यू और 9.87 करोड़ का ऑफर फॉर सेल है.
इनकी लिस्टिंग पर निवेशक रखें ध्यान
8 IPO के फाइनल होने के बाद उनकी लिस्टिंग भी अगले हफ्ते शेयर बाजार में होनी है. इनमें स्टैंडर्ड गैस लाइनिंग और इंडोबेल इंसुलेशन की 13 जनवरी को लिस्टिंग होनी है. इसी तरह अवाक्स अपरेल एंड ऑर्नामेंट्स, डेल्टा ऑटोकॉर्प, बीआर गोयल, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक, कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट आदि की लिस्टिंग 13 जनवरी को होगी. सत करतार शॉपिंग की लिस्टिंग 17 जनवरी को होनी है.
ये भी पढ़ें : HUL: हिन्दुस्तान यूनिलीवर अलग करेगी आइस्क्रीम बिजनेस और बनाएगी नई कंपनी, ये होगा नाम
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)