एक्सप्लोरर
Advertisement
विदेशों में पैसा भेजने पर अब देना होगा 5 फीसदी टैक्स, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम
छूट नियमों के मुताबिक 7 लाख रुपये से कम होने या कोई टूर पैकेज खरीदने पर टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा विदेश भेजे जाने वाली 7 लाख रुपये से अधिक की राशि पर यह टैक्स तभी लागू होगा, जब यह किसी टूर पैकेज के लिए नहीं होगी.
अगर आप विदेश पैसा भेजते हैं तो नए नियमों के मुताबिक 1 अक्टूबर से पांच फीसदी टैक्स देना होगा. सरकार ने 1 अक्टूबर से इस पर TCS लगाने का फैसला किया है. 2020 के फाइनेंस एक्ट के मुताबिक RBI के Liberalised remittance scheme के तहत विदेश भेजे जाने वाले पैसे पर 5 फीसदी TCS यानी Tax Collected at Source देना होगा.
नियम में छूट
हालांकि सरकार ने इस मामले में कुछ छूट भी दी है. इनके तहत विदेश भेजे जाने वाले सभी पैसों पर यह टैक्स लागू नहीं होगा. छूट नियमों के मुताबिक 7 लाख रुपये से कम होने या कोई टूर पैकेज खरीदने पर टैक्स नहीं देना होगा. इसके अलावा विदेश भेजे जाने वाली 7 लाख रुपये से अधिक की राशि पर यह टैक्स तभी लागू होगा, जब यह किसी टूर पैकेज के लिए नहीं होगी.
1 अक्टूबर से लागू होगा नियम
पढ़ाई के लिए बैंकों या वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेकर भेजे जाने पैसे अगर 7 लाख रुपये से ज्यादा है तो तो 0.5 फीसदी TCS लगाया जाएगा. नए नियमों अगर विदेश पैसे भेजने वाले की टीडीएस कटौती चुकी है तो टीसीएस नहीं लगेगा. 17 मार्च को फाइनेंस एक्ट में इन नियमों का ऐलान किया गया है। जो कि 1 अक्टूबर से लागू होंगे.
योजना के दुरुपयोग को लेकर सरकार ने उठाया कदम
सरकार का कहना है कि लोग उदार धन भेजने की योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसके तहत साल में ढाई लाख डॉलर तक की राशि विदेश भेजने की अनुमति है. सरकार चाहती है कि ऐसे लोगों से टैक्स वसूला जाए. यदि वे बिना पैन नंबर के धन भेजते हैं तो दस फीसदी टीडीएस कटेगा. यदि वे रिटर्न नहीं फाइल करते हैं तो यह राशि जब्त हो जाएगी. इसी प्रकार इलाज के लिए विदेश जाने वालों को भी पांच फीसदी टैक्स भरना होगा.
तेज ब्रॉडबैंड, फ्री सिस्टम और मेन्युफेक्चरिंग आने वाले सालों में देश के लिए जरूरी- TRAI चीफ
कोरोना काल में Google ने आधिकारिक तौर पर कर्मचारियों के लिए तीन दिनों के वीकएंड की घोषणा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion