Five Star Business Finance IPO: गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non-Banking Financial Company) फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) अगले हफ्ते इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी अपना आईपीओ (IPO)  लाने वाली है. इसमें आप 9 से 11 नवंबर 2022 तक पैसे निवेश कर पाएंगे. कंपनी ने एंकर निवेशकों को एक्स्ट्रा लाभ देते हुए 7 नवंबर से ही आईपीओ सब्सक्राइब (Five Star Business Finance IPO Subscription) करने की छूट दे रहा है. कंपनी शेयर का अलॉटमेंट 16 नवंबर 2022 को करेगी. वहीं जिन लोगों शेयर का अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें निवेश की गई राशि 17 नवंबर 2022 तक उनके खाते में वापस आ जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 21 नवंबर 2022 को जाएगी.


IPO से कंपनी जुटाएगी इतनी रकम
NBFC क्षेत्र की बड़ी कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस इस आईपीओ (Five Star Business Finance IPO) के जरिए 1,960 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जुटाने जा रही है. पहले कंपनी ने प्लान बनाया था कि वह इस आईपीओ के जरिए 2,552 करोड़ रुपये जुटाएगी, लेकिन बाद में अपने आईपीओ के साइज को घटाकर 1,960 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी दक्षिण भारत में एक मजबूत फाइनेंशियल संस्थान के रूप में जानी जाती है. कंपनी इस आईपीओ को ऑफर फॉर सेल के जरिए लाने वाली है. OFS का मतलब है कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए नए शेयर्स मार्केट में नहीं लाने वाली है बल्कि प्रमोटर्स आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं.  


कंपनी के यह प्रमोटर्स कर रहे अपने शेयरों की बिक्री
OFS के जरिए कंपनी के कई प्रमोटर्स अपने शेयर्स बेचने वाले हैं. इसमें SCI Investment V के अपने 166.74 करोड़ रुपये के शेयर्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इनवेस्टमेंट II एक्सटेंशन के 12.08 करोड़ शेयर्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स-II के 719.41 करोड़ के शेयर्स, TPG एशिया VII SF Pte लिमिटेड के 700.31 करोड़ के शेयर्स और नारवेस्ट वेंचर पार्टनर्स X मॉरीशस की ओर से 361.44 करोड़ रुपये के शेयर्स इस आईपीओ के जरिए बेचें जा रहे हैं.


जानें आईपीओ के अन्य डिटेल्स-
बता दें कि कंपनी के इक्विटी शेयर्स की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. वहीं प्राइस बैंड की बात करें तो यह 450 रुपये से लेकर 474 रुपये के बीच तय किया गया है. इस आईपीओ में कंपनी ने  35% हिस्सा रिटेल निवेशकों, 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है.


फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस कंपनी की डिटेल
यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो साउथ इंडिया में सबसे ज्यादा ऑपरेट करती है. इस कंपनी से माइक्रो entrepreneurs और सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को सेक्योर्ड बिजनेस लोन दिया जाता है जिससे वह अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें. कंपनी के देशभर में 311 ब्रांच है. इस कंपनी को साल 1984 में शुरू किया गया था. इसका कारोबार सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा बिजनेस फैला हुआ है. 


ये भी पढ़ें-


LPG Booking Offers: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर मिल सकता है 20% तक का कैशबैक, जानें इस ऑफर की डिटेल