Fixed Deposit: ये 10 बैंक दे रहे एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज, सीनियर सिटीजन उठा सकते हैं लाभ
Senior Citizen FD Rates: ये 10 बैंक अलग-अलग टेन्योर पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं. अगर आप निवेश करने जा रहे हैं तो इन बैंकों में से बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.
![Fixed Deposit: ये 10 बैंक दे रहे एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज, सीनियर सिटीजन उठा सकते हैं लाभ Fixed Deposit 10 Bank Give more than 8 percent on FD to Senior Citizen Fixed Deposit: ये 10 बैंक दे रहे एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज, सीनियर सिटीजन उठा सकते हैं लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/e360ddac486fb8b56f2c51c59d4803631676014362731330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने के बारे में सोच हरे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि कई बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी होने से फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट में बढ़ोतरी हुई है. मई 2022 से फरवरी 2023 तक आरबीआई ने रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. 8 फरवरी को केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
सीनियर सिटीजन को बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों की तुलना में .50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है. यहां 10 ऐसे बैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है तो बुजुर्ग कैटेगरी के लोगों को 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं.
ये 10 बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे उच्च ब्याज
बंधन बैंक एफडी रेट
सीनियर सिटीजन को बंधन बैंक 600 दिन के लिए 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं.
यस बैंक की एफडी
स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक 35 महीने के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि 25 महीने के लिए 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
एक्सिस बैंक FD रेट
Axis Bank ने सीनियर सिटीजन के लिए 2 साल से ज्यादा और 30 महीने से कम की एफडी पर 8.01 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
IDFC फर्स्ट बैंक एफडी
सीनियर सिटीजन को ये बैंक 18 महीने से लेकर 3 साल के लिए 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
इंडसइंड बैंक एफडी
सीनियर सिटीजन को ये बैंक दो साल एक महीने से लेकर 2 साल 6 महीने से कम के टेन्योर पर एफडी 8.25 प्रतिशत दे रहा है. दो साल 6 महीने से 2 साल 9 महीने के लिए एफडी ब्याज 8.25 प्रतिशत पेश किया है. वहीं दो साल 9 महीने से लेकर तीन साल 3 महीने की एफडी पर ब्याज 8.25 पेश किया है.
सुर्योदय एफडी रेट
सीनियर सिटीजन के लिए ये बैंक एफडी पर एक साल 6 महीने से अधिक और 2 साल के लिए 8.51 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. 999 दिन की एफडी पर 8.76 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है.
RBL बैंक एफडी
453 दिन से लेकर 459 दिन के लिए 8.30 फीसदी ब्याज, 460 दिन से लेकर 724 दिन के लिए 8.30 फीसदी ब्याज और स्पेशल 725 दिन के लिए 8.30 फीसदी ब्याज दे रहा है.
DCB बैंक एफडी रेट
700 दिन से अधिक और 36 महीने की एफडी पर 8.35 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
यह बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर 888 के टेन्योर के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. Ujjivan स्माल फाइनेंस बैंक 80 सप्ताह के लिए 8.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)