Fixed Deposit Rate Hike: आरबीआई द्विमासिक कर्ज नीति का ऐलान अगले हफ्ते करेगा. लेकिन इससे पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर अपनी गाढ़ी कमाई रखने वालों के लिये खुशखबरी आ गई है. कुछ गैर-बैंकिंग फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. जो आज 1 दिसंबर 2021 से ही लागू हो गया है. 


HDFC ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज दर 
दरअसल हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी ( HDFC) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 बैसिस प्वाइंट यानि 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. 60 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर एचडीएफसी 6.40 फीसदी के बजाये 6.50 फीसदी ब्याज देगी. जबकि 36 महीने के एफडी पर 6.05 फीसदी की जगह अब 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के इन एफडी में निवेश पर तय ब्याज दर से 25 बेसिस प्वाइंट ( 0.25%) ज्यादा ब्याज मिलेगा. 


बजाज फाइनैंस ने भी बढ़ाया दर 


एचडीएफसी ही नहीं बल्कि बजाज फाइनैंस ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. बजाज फाइनैंस ने तो 30 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने का निर्णय लिया है. बजाज फाइनैंस में 24 महीने के एफडी पर अब 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा, पहले 6.1 फीसदी ब्याज मिला करता था. वहीं 36 महीने के एफडी पर अब 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि पहले 6.5 फीसदी ब्याज मिला करता था. 


8 दिसंबर को आरबीआई की कर्ज नीति 


दरअसल लगातार ये कयास लगाया जा रहा है रि बढ़ती महंगाई के चलते आने वाले दिनों में ब्याज दरें बढ़ सकती है. आरबीआई 8 दिसंबर को द्विमासिक कर्ज नीति का ऐलान करेगा जिसमें ब्याज दरों को लेकर निर्णय लिया जाएगा लेकिन उससे पहले ही डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ने का सिलसिला शुरु हो चुका है.


ये भी पढ़ें: 


देश के बैंकों में निष्क्रिय पड़े हैं हजारों करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने दी हैरान करने वाली जानकारी


SBI Credit Card ALERT: एक दिसंबर से कैसे SBI Credit Card धारकों के लिये ईएमआई ट्रांजैक्शन करना हुआ महंगा? जानिये