Fixed Deposit Interest: आजकल के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर भी निवेशकों को बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिल रहा है. 4.9 फीसदी से लेकर 5 फीसदी या 5.35 फीसदी तक अधिकतम ब्याज मिल पा रहा है तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एफडी अब निवेश का आकर्षक विकल्प नहीं रह गई हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे बैंकों के बारे में जो टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर 6.30 फीसदी तक का रिटर्न भी दे रहे हैं. ऐसे बैंकों में एफडी कराना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.


छोटे निजी बैंकों में मिल रही ये सुविधा
बैंक बाजार पर हाल ही में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई है जिसके मुताबिक कुछ बैंक टैक्स सेविंग एफडी स्कीम्स पर 6.30 फीसदी तक का अट्रेक्टिव इंटरेस्ट दे रहे रहे हैं. अब जानें कि कौनसे बैंक हैं जो इनपर अच्छा ब्याज दिला रहे हैं. इनकी सबसे बड़ी शर्त ये होती है कि इसमें पांच साल का लॉकइन पीरियड होता है और इससे पहले पैसा नहीं निकाल सकते हैं. लिहाजा ये पैसे की जरूरत के समय के विकल्प के बजाए वैल्थ क्रिएशन के लिए ज्यादा मुफीद है.


RBL Bank
निजी सेक्टर का बैंक आरबीएल बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर 6.30 फीसदी इंटरेस्ट दे रहा है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.


Yes Bank
टैक्स सेविंग एफडी पर यस बैंक इस समय 6.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है जो सामान्य एफडी की तुलना में काफी आकर्षक कहा जा सकता है.


IDFC First Bank
ये बैंक 6 फीसदी तक का ब्याज टैक्स सेविंग एफडी पर दे रहा है. इस बैंक को आपने इस साल 'कौन बनेगा करोड़पति' में स्पॉन्सर के रूप में देखा होगा और इसी के जरिए कंटेस्टेंट के खाते में पैसा भेजे जाने का प्रोसेस दिखाया जाता है. 


IndusInd Bank
ये बैंक भी टैक्स सेविंग एफडी पर 6 फीसदी का आकर्षक ब्याज दे रहा है. ये बैंक भी निजी क्षेत्र में अच्छा स्थान रखता है तो इसमें निवेश के लिए सोच सकते हैं.


DCB Bank
DCB Bank टैक्स सेविंग एफडी पर डीसीबी बैंक 5.95 फीसदी का ब्याज दे रहा है.


Axis Bank
एक्सिस बैंक भी टैक्स सेविंग एफडी पर अच्छा 5.75 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. आप एक्सिस बैंक के इस प्रोडक्ट में निवेश कर सकते हैं.


टैक्स सेविंग एफडी की खास बात
जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि टैक्स सेविंग एफडी आपको टैक्स पर भी बचत करा सकती हैं क्योंकि ये आयकर की धारा 80सी के अंतर्गत आ जाती है. साथ ही इस पर मिलने वाले ब्याज को तो आपने देख ही लिया है, तो ये आपको लिए दोहरे फायदे का सौदा हो सकती है.


ये भी पढ़ें


ATM Cash Withdrawal Charge: 1 जनवरी से ATM से कैश विड्रॉल महंगा, जानें नए चार्ज और आप पर क्या असर होगा


Metro Brands IPO: 10 दिसंबर को खुलेगा राकेश झुनझुनवाला निवेशित मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल्स