(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fixed Deposit: बिना बैंक अकाउंट के भी खोला जा सकता है फिक्स्ड डिपॉजिट खाता, ये है पूरा प्रोसेस
FD Without Google Pay: गूगल पे के जरिए अब यूजर्स स्मॉल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (Small Payment Bank) खरीद सकेंगे.
Fixed Deposit on Google Pay Without Bank Account: कोरोना काल (Corona Pandemic) में लोगों ने डिजिटल माध्यम (Digital Payment) से पेमेंट करना बहुत आम बात हो गई है. हर कोई गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pe), पेटीएम (Paytm) आदि का इस्तेमाल करने लगा है. इससे बिना किसी झंझट जल्द से जल्द पैसे बैंक अकाउंट या वॉलेट में ट्रांसफर हो जाते हैं. ऐसे में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए यह ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) कंपनियां भी कई तरह के लोकप्रिय ऑफर्स लाती रहती हैं. ऐसा ही ऑफर देश की बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी गूगल पे लेकर आई है. गूगल पे ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसके द्वारा यीजर्स बिना किसी बैंक अकाउंट के भी फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकेंगे.
Google Pay के मुताबिक, कंपनी ने छोटे बैंकों से समझौता भी किया है. अब यूजर्स स्मॉल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट (Small Payment Bank) खरीद सकेंगे. इस फीक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को करीब 6.35% रेट ऑफ इंटरेस्ट (FD Rate of Interest) भी मिलेगा. अगर आप भी गूगल पे के जरिए अपने पैसों को FGD में निवेश करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे कुछ ही मिनटों आप गूगल पे पर एफडी (Google Pay FD) कैसे खोल सकते हैं-
ये भी पढ़ें: Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित निवेश करने के लिए ट्राई करें ये ऑप्शन, मिलेगा बंपर रिटर्न
इस तरह गूगल पे पर खोले फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट-
- गूगल पे पर एफडी खोलने के लिए सबसे पहले आप ऐप खोलें और नीचे दिए बिजनेस एंड बिल्स ऑप्शन का चुनाव करें.
- 'Equitas SFB' लोगो का चुनाव करें.
- इसके बाद Equitas सर्च करें.
- आपके मोबाइल स्क्रीन पर Equitas small finance Bank by Setu लिखा ऑप्शन मिलेगा.
- Get Started ऑप्शन को चुनें.
- Open FD in 2 minutes लिखा दिखेगी जिसे क्लिक करें.
- Invest Now के ऑप्शन का चुनाव करें.
- आपको Fixed Deposit ऑप्शन मिलेगा जिसे चुनें.
- Create FD पर क्लिक करें.
- अमाउंट और ब्याज दर Confirm करें
- KYC प्रोसेस को कंपलीट किया जाएगा
- आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन कोड जैसी सारी जानकारी फील कर दें.
- Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आपका Fixed Deposit अकाउंट खुल जाएगा
ये भी पढ़ें: Post Office Scheme: बैंक FD से ज्यादा रिटर्न देती है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, ये हैं योजनाओं की लिस्ट