Fixed Deposit Rates: पिछले कुछ समय में महामारी और वैश्विक संकट के कारण मार्केट में जबरदस्त उथल-पुथल का दौर देखा गया है. ऐसे में में अब लोग मार्केट में निवेश करने से बजाय अब बैंक की एफडी में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इसके बाद से ही लगातार सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर लगातार इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं.
देश के बड़े बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), एचडीएफसी (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) आदि कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. तो चलिए हम आपको पीएनबी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के द्वारा ग्राहकों को मिलने वाली 2 करोड़ रुपये से ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं-
PNB की एफडी ब्याज दर-
7 दिन से 14 दिन तक – 3.00 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन तक – 3.00 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन तक – 3.00 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन तक - 3.25 प्रतिशत
91 दिन से 179 दिन तक – 4.00 प्रतिशत
180 दिन से 270 दिन तक – 4.50 प्रतिशत
271 दिन से 1 साल से कम तक –4.50 प्रतिशत
1 साल-5.30 प्रतिशत
1 से 2 साल-5.30 प्रतिशत
2 से 3 साल-5.50 प्रतिशत
3 से 5 साल-5.50 प्रतिशत
5 से 10 साल-5.60 प्रतिशत
SBI की एफडी ब्याज दर-
7 दिन से 45 दिन तक-2.90 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन तक- 3.90 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन तक- 4.40 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल तक- 4.60 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम- 5.30 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम- 5.35 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम- 5.45 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक-5.50 प्रतिशत
HDFC बैंक की एफडी ब्याज दर-
7 दिन से 14 दिन तक- 2.75 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन तक-2.75 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन तक- 3.25 प्रतिशत
46 दिन से 60 दिन तक- 3.25 प्रतिशत
61 दिन से 90 दिन तक- 3.25 प्रतिशत
91 दिन से 6 महीने तक- 3.75 प्रतिशत
6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक- 4.65 प्रतिशत
9 महीने 1 दिन से 9 महीने तक-4.65 प्रतिशत
1 वर्ष पर 5.35 प्रतिशत
1 वर्ष 1 दिन से 2 साल तक- 5.35 प्रतिशत
2 वर्ष 1 दिन से 3 साल तक- 5.50 प्रतिशत
3 वर्ष 1 दिन से 5 साल तक- 5.70 प्रतिशत
5 वर्ष 1 दिन से 10 साल तक- 5.75 प्रतिशत
ये भी पढ़ें-
Train Ticket Booking: तत्काल में टिकट बुकिंग करते वक्त अपनाएं ये आसान ट्रिक, फटाफट टिकट होगा बुक