Bank FD Interest Rate 2023: अगर आप अपनी मेहनत का पैसा कहीं निवेश करने के बारे में प्लान बना रहे हैं. तो आपको मार्केट जोखिम को लेकर चिंता रहती होगी. आप चाहें तो बैंक में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश करने पर आपको सबसे ज्यादा मुनाफा मिल रहा है. साथ ही आपका पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. इस खबर में हम आपको कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपना पैसा अच्छे मुनाफे के साथ लगभग डबल कर सकते हैं.


स्माल फाइनेंस बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज 


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी करने के बाद कई बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट की ब्‍याज दरें बढ़ा दी हैं. स्माल फाइनेंस बैंक अन्य बड़े बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज का ऑफर दे रहे हैं. हालांकि देश के बड़े बैंक जैसे एसबीआई बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) एफडी पर कम ब्याज दे रहे हैं. वही स्‍मॉल फाइनेंस बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बड़े बैंकों से ज्‍यादा ब्‍याज रहे हैं. हम आपको इन 6 बैंकों के बारे में जानकरी देने जा रहे, जो वर्तमान में एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे है.


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) एफडी पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. यह बैंक आपको 1001 दिनों में एफडी पर आम ग्राहकों को 9.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 फीसदी ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है.


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 


इस लिस्ट में दूसरा नाम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का नाम है. इस बैंक में एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज दिया जा रहा है. इस बैंक 1001 दिन में परिपक्‍व होने वाली एफडी (FD) पर आम नागरिक को 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी ब्‍याज का लाभ दिया जा रहा है. 


नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 


तीसरा नाम नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) का है. यह बैंक भी आपको 1001 दिनों में पूरी होने वाली एफडी पर 8.00 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी की ब्याज दे रहा है. 


जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 


चौथा नाम जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) का है. इस बैंक में 1001 दिनों की एफडी पर आम जनता को 8.10 फीसदी की ब्‍याज दर का लाभ दिया जा रहा है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को यह बैंक 8.80 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है.


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) में अगर आप 1001 दिनों के लिए एफडी के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 8.51 फीसदी वार्षिक दर से ब्‍याज मिलेगा. अगर आप वरिष्ठ हैं तो बैंक आपको 8.76 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा. 


उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 


उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) 1001 दिनों की एफडी पर आपको 8.00 फीसदी वार्षिक ब्‍याज ऑफर कर रहा है. वही वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें


Gold Loan: सोने की ज्वेलरी के बदले मिल सकता है 1 करोड़ रुपये का लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई