(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fixed Deposit: ये 6 प्राइवेट बैंक FD पर दे रहे तगड़ा ब्याज, सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऑफर
Bank FD: एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक समेत 6 बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.5 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स...
Fixed Deposit Rates: नए साल के दौरान ज्यादातर बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. ये बैंक आम नागरिकों और सीनियर सिटीजन को पहले से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं. अगर आप फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं, तो इन बैंकों में पैसा लगा सकते हैं.
यहां 6 प्राइवेट बैंकों के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें HDFC बैंक, ICICI बैंक, Yes Bank, IDFC First बैंक जैसे निजी सेक्टर के बैंक शामिल हैं. ये बैंक आपको फिक्स डिपॉजिट पर अधिकतम 7.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन छह बैंकों के फिक्स डिपॉजिट रेट्स के बारे में पूरी डिटेल्स...
HDFC बैंक के एफडी रेट्स
HDFC बैंक सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. यह ब्याज सीनियर सिटीजन को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर के लिए दिया जा रहा है.
ICICI बैंक पर फिक्स डिपॉजिट
ICICI बैंक भी सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर सबसे अधिक ब्याज 15 महीने से लेकर 10 साल के टेन्योर पर दे रहा है.
एक्सिस बैंक की एफडी
सीनियर सिटीजन को यह बैंक 3.50 फीसदी से लेकर 8.01 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सबसे अधिक ब्याज एक्सिस बैंक 2 साल से लेकर 30 महीने से कम के टेन्योर पर दे रहा है.
यस बैंक के एफडी रेट
इस बैंक की एफडी दर की बात करें तो यह बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. सबसे अधिक ब्याज 30 महीने के एफडी पर 8 प्रतिशत का दिया जा रहा है.
बंधन बैंक की एफडी दर
Bandhan Bank फिक्स डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन के लिए 3.75 फीसदी से 8 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. उच्च एफडी रेट 600 दिन के टेन्योर पर दिया जा रहा है.
IDFC फर्स्ट बैंक एफडी
IDFC फर्स्ट बैंक की एफडी पर 4 फीसदी से लेकर 8 प्रतिशत का ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है. उच्च ब्याज दर 18 महीने 1 दिन से लेकर 3 साल के फिक्स डिपॉजिट पर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
Budget 2023: क्या सीनियर सिटीजन्स को मिलने जा रही है इनकम टैक्स, GST पर बड़ी राहत, जानें क्यों?