Fixed Deposit Rates: आरबीआई के रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी करने के बाद बैंकों ने लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज में इजाफा किया है. कुछ बैंक ग्राहकों को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर तगड़ा ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में ​इंवेस्ट करने जा रहे हैं तो इन स्मॉल फाइनेंस बैंक के उच्च ब्याज को चेक कर सकते हैं. 


ये स्माल फाइनेंस बैंक आम नागरिकों से लेकर सीनियर सिटीजन तक को उच्च ब्याज ऑफर कर रहे हैं. यहां 4 ऐसे ही बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सीनियर सिटीजन को एफडी पर 9.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 


आम लोगों को ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 4 फीसदी से लेकर 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि में 4.50 से लेकर 6.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. स्पेशल एफडी के तहत 2 साल से 998 दिन और 999 दिन की एफडी पर ये बैंक आम लोगों को 7.51 प्रतिशत और 8.51 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को इस टेन्योर पर 8.01 फीसदी और 8.76 ब्याज दे रहा है. 


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 


ये बैंक ग्राहकों के लिए तीन स्पेशल एफडी प्लान पेश किया है. इसके तहत 181-201 दिन की एफडी पर आम लोगों को 8.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इसी तरह, ये बैंक 501 दिन और 1001 दिन के टेन्योर पर आम लोगों को 8.75 फीसदी और 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 9.25 फीसदी और 9.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है.


जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 


जना बैंक अपने आम ग्राहकों को 2 से 3 साल के बीच के टेन्योर पर 8.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 8.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 


नॉर्थ इस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 


इस बैंक की एफडी के तहत सीनियर सिटीजन को 1111 दिन की एफडी पर 8.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, जबकि आम लोगों को ये बैंक 8.00 फीसदी की ब्याज दे रहा है. 


ये भी पढ़ें


Mark Zuckerberg: अब मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा में इतने करोड़ होंगे खर्च, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बढ़ाया भत्ता