Fixed Deposit Latest Rate: रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद बैंक लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के रेट में कई बार इजाफा किया जा चुका है. यहां कुछ पांच बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो लोगों को एफडी पर तगड़ा ब्याज (FD Interest Rates) दे रहे हैं. आइए जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), HDFC बैंक और ICICI जैसे बैंक एफडी (Bank FD) पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
SBI फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज में बदलाव किया है. यह बैंक एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है और यह ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर के लिए है. यह बढ़ी हुई दर दिसंबर 2013 से लागू है.
HDFC बैंक फिस्क डिपॉजिट
प्राइवेट सेक्टर का HDFC बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत का ब्याज 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर दे रहा है. यह बढ़ी हुई दर 14 दिसंबर, 2022 से लागू है.
ICICI Bank की FD ब्याज
ICICI Bank की FD पर आम लोगों के लिए 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी का ब्याज 7 दिनों से लेकर 10 साल के टेन्योर पर दिया जा रहा है. यह दर 16 दिसंबर, 2022 से प्रभावी माना जाएगा. यह दर 2 करोड़ से कम के अमाउंट के निवेश पर दिया जा रहा है.
Union Bank फिक्स्ड डिपॉजिट
Union Bank फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत 2 करोड़ रुपये के कम के निवेश पर 3 फीसदी से लेकर 7.30 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. यह 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 25 नवंबर, 2022 के अनुसार है.
पंंजाब नेशनल बैंक की FD
पंंजाब नेशनल बैंक की FD पर ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.25 फीसदी का दिया जा रहा है. यह ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी टेन्योर पर दिया जा रहा है. बैंक ने इस दर को 1 जनवरी 2023 को बढ़ाया था.
बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की बात करें तो यह बैंक 3 फीसदी से लेकर 7.05 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. इसने अपने एफडी की दर को आखिरी बार 26 दिसंबर को बढ़ाया था. यह ब्याज दर अलग-अलग टेन्योर के लिए लागू है, जो 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए है.
यह भी पढ़ें