Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज दे रहा यह बैंक, पैसा लगाने से पहले कर लें चेक
Bank FD: सीनियर सिटीजन को यह बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स डिपॉजिट निवेश पर 8.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक सेविंग अकाउंट पर भी 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
![Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज दे रहा यह बैंक, पैसा लगाने से पहले कर लें चेक Fixed Deposit This bank is giving more interest on FD to senior citizens check detail Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज दे रहा यह बैंक, पैसा लगाने से पहले कर लें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/7795245be5dc7efbadd4c980709ac2a91671004187477398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FD Rate for Senior Citizen: देश के केंद्रीय बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिसके बाद से कई बैंकों ने अपने लोन के ब्याज दर को बढ़ा दिया है. साथ ही बैंक FD के ब्याज दर में भी इजाफा हुआ है. बैंक एफडी के ब्याज (FD Interest Rate) में कई बार बढ़ोतरी होने के कारण कुछ बैंक उच्च ब्याज की पेशकश कर रहे हैं. देश के प्रमुख बैंकों के अलावा स्माला फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) भी अच्छा ब्याज दे रहे हैं.
एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) ने अपने फिक्स डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट के ब्याज में बढ़ोतरी की है. एयू स्माल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, संशोधित FD और सेविंग अकाउंट पर बढ़ा हुआ ब्याज 12 दिसंबर 2022 से प्रभावी होगा.
एयू स्माल फाइनेंस बैंक FD ब्याज दर
नए संशोधन के बाद बैंक 3.75 फीसदी से लेकर 7.20 फीसदी तक का ब्याज 7 दिन की मैच्योरिटी से लेकर 10 साल की मैच्योरिटी पर दे रहा है. AU SFB 16 दिन से 3 महीने की मैच्योरिटी के लिए 4.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. तीन माह से अधिक और 6 महीने के लिए 5 फीसदी का ब्याज, 6.10 फीसदी का ब्याज 6 महीने 1 दिन से लेकर एक साल की एफडी पर दी जा रही है. यह स्माल फाइनेंस बैंक 7.35 प्रतिशत का ब्याज 12 महीने एक दिन से लेकर 15 महीने की मैच्योरिटी पर दे रहा है. वहीं, 15 महीने 1 दिन से लेकर 120 महीने के ब्याज पर 7.20 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा.
सीनियर सिटीजन को एफडी पर ब्याज
- 3 महीने से लेकर 6 महीने पर ब्याज- 5.61 फीसदी
- 6 माह 1 दिन से 12 महीने के लिए ब्याज- 6.77 फीसदी
- 12 माह 1 दिन से लेकर 15 महीने के लिए ब्याज- 8.08 फीसदी
- 15 माह 1 दिन से लेकर 18 महीने के लिए ब्याज- 7.93 प्रतिशत
- 18 महीने 1 दिन से लेकर 24 महीने के लिए ब्याज- 7.93 प्रतिशत
- 24 माह 1 दिन से 36 माह के लिए ब्याज- 8.51 प्रतिशत
- 36 माह 1 दिन से लेकर 45 माह पर ब्याज- 8.51 फीसदी
- 45 महीने एक दिन लेकर 60 महीने से कम की एफडी पर ब्याज- 7.93 प्रतिशत
- 60 माह से 120 महीने की एफडी पर ब्याज- 7.70 प्रतिशत
एयू स्माल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट ब्याज
एयू स्माल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.50 प्रतिशत और 7.25 फीसदी तक का अलग-अलग तरह के बचत खाते के तहत ब्याज दे रहा है. बैंक 3.50 का ब्याज 1 लाख से कम पर दे रहा है. AU SFB 5 फीसदी का ब्याज सेविंग अकाउंट पर 1 लाख से लेकर 10 लाख के जमा पर दे रहा है. वहीं 10 लाख से 25 लाख जमा पर बैंक 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 7 फीसदी का ब्याज 25 लाख से 1 करोड़ के निवेश पर दिया जा रहा है. इसी तरह से 1 करोड़ रुपये से अधिक और 10 करोड़ तक के जमा पर 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
यह भी पढ़ें
SBI FD Rates: अब एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, एसबीआई ने 0.65 फीसदी तक बढ़ाई ब्याज दरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)