(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Investment Tips: बैंक में करने वाले हैं फिक्स्ड डिपॉजिट तो जान लें इसके खास फीचर्स, मिलेगा यह जबरदस्त फायदा
ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को जमा रकम पर क्रेडिट कार्ड भी इश्यू करते हैं. यह लिमिट करीब 80 से 85 प्रतिशत तक की रहती है. बता दें कि क्रेडिट कार्ड का लाभ नो क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को भी मिलता है.
Fixed Deposit Tips: फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स यह अक्सर सलाह देते हैं कि लोगों को टैक्स बचाने के लिए निवेश वित्त वर्ष के शुरुआत में ही करना चाहिए. इससे आप सही तरह से निवेश कर पाते हैं और हड़बड़ी में गलती होने की संभावना कम हो जाती है. बहुत से लोग निवेश करते वक्त जोखिम वाले ऑप्शन को पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में अगर सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो फिक्स डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) एक बेहतरीन ऑप्शन है.
इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है. यह छूट इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलती है, लेकिन, क्या आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के अन्य फायदों के बारे में जानते हैं. तो चलिए हम आपको बताते स बारे में-
फिक्स डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने के फायदे-
1. फिक्स डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर कई बैंक अपने ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. ICICI बैंक, DCB बैंक और HDFC बैंक अपने ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ देता है.
2. ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को जमा रकम पर क्रेडिट कार्ड भी इश्यू करते हैं. यह लिमिट करीब 80 से 85 प्रतिशत तक की रहती है. बता दें कि क्रेडिट कार्ड का लाभ नो क्रेडिट हिस्ट्री वाले लोगों को भी मिलता है.
3. एफडी में निवेश करने पर आपके पास लिक्विडिटी की कमी नहीं होती है. अगर आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो ऐसी स्थिति में आप एफडी तोड़कर तुरंत पैसे निकाल सकते हैं.
4. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको टैक्स सेविंग का भी लाभ मिलता है. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट मिलेगी. यह छूट 5 साल की एफडी पर मिलती है.
5. एफडी में निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. यह बाजार जोखिमों से दूर रहता है. इसके साथ ही अगर पैसे जमा करने के बाद बैंक डिफॉल्ट (Bank default) हो जाता है तो ऐसी स्थिति कम से कम निवेशकों को 5 लाख का रिटर्न जरूर मिलता है.
6. अगर अपने बैंक में एफडी स्कीम में पैसे निवेश कर रखे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको उस बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है. यह लोग कुल जमा राशि का 90 प्रतिशत तक मिल जाता है. लेकिन, ध्यान रखें कि इसका ब्याज दर एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर से 1 से 2 प्रतिशत ज्यादा होता है.
ये भी पढ़ें-