FD Account: बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्कीम रही है, जो मौजूदा समय में एक अच्छा रिटर्न दे रही है. इसमें पैसा जमा करने पर निवेशकों का पैसा भी सेफ रहता है. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत निवेशकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक निवेश का विकल्प देते हैं. इस स्कीम के तहत आप करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं. टेन्योर और अमाउंट के हिसाब से अलग-अलग ब्याज दिया जाता है.
वहीं अगर आप वक्त से पहले ही इस खाते से पैसा निकालते हैं तो आपसे चार्ज वसूल किया जाता है. हालांकि जब आपकी एफडी मैच्योर हो जाती है तो आप इसे निकाल सकते है. इसके अलावा, यह एक साल के लिए रिन्यू कर दी जाती है. अगर आपकी भी एफडी मैच्योर हो गई है तो आइए जानते हैं किसी एफडी को मैच्योरिटी पर और समय से पहले कैसे बंद किया जा सकता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के दौरान ही बैंक खाते को बंद करने संबंधी जानकारी देते हैं. अगर आपकी एफडी मैच्योर हो जाती है तो ब्याज की रकम और मूलधन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. वहीं अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग से एफडी खाता ओपन किया था तो इसे बंद करने का प्रोसेस और भी आसान है. बस आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एफडी वाले सेक्शन में जाना है और इस खाते को बंद करने का विकल्प चुन सकते हैं.
एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ऑनलाइन कैसे करें बंद
- सबसे पहले एसबीआई के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अब फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको प्रीमैच्योर फिक्स्ड डिपॉजिट क्लोज करने का विकल्प दिखाई देगा
- अब आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की पूरी जानकारी को वेरीफाई करके क्लोज करने का विकल्प चुन सकते हैं
- एफडी को क्लोज करने का का कारण बताना होगा
- ये करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
- इसे दर्ज करें, फिर ईमेल पर भेजे गए कंफमेंशन की भी पुष्टि करनी होगी
- अब आपका एफडी खाता रद्द कर दिया जाएगा
HDFC बैंक FD ऑनलाइन कैसे बंद करें
- यूजर और पासवर्ड का यूज करके आप नेटबैंकिंग में लॉग इन करें
- फिक्स्ड डिपॉजिट मेन्यू में एफडी लिक्वेडेट का ऑप्शन चुनें
- अब फिक्स्ड डिपॉजिट का अकाउंट नंबर दर्ज करें
- इसके बाद आगे बढ़े और भरी गई डिटेल को कंफर्म करें
ये भी पढ़ें
SBI Card के जरिए अब कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, जानें इसे लिंक करने का आसान प्रोसेस