Flair Writing IPO Listing: आईपीओ बाजार में धूम मची हुई है और कल टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग के बाद आज एक और शानदार लिस्टिंग हुई है. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ के शेयर एनएसई पर 65 फीसदी (64.80%) के जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. फ्लेयर राइटिंग के शेयर एनएसई पर 501 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं जबकि कंपनी के आईपीओ में इश्यू प्राइस 304 रुपये था.


BSE पर 503 रुपये पर लिस्ट हुए फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के शेयर


BSE पर फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के शेयर 65 फीसदी (65.46%) के धमाकेदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. इश्यू प्राइस 304 रुपये के सामने ये सीधा 199 रुपये प्रति शेयर का फायदा दिलाता है. कंपनी के 593 करोड़ रुपये के आईपीओ में 292 करोड़ रुपये के शेयरों को फ्रेश इश्यू और 9901,315 शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा गया था.


लिस्टिंग होते ही शेयर में देखी गई मुनाफावसूली


फ्लेयर राइटिंग के शेयरों की लिस्टिंग होते ही इसमें बंपर मुनाफा देखकर निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली करनी चालू कर दी. इसके चलते शेयर में 450.90 रुपये का निचला स्तर देखा गया जो इसका अभी तक का डेज लो है. वहीं ऊपर में ये 514 रुपये तक गया था जो अभी तक का शेयर का डेज हाई है.


कैसा था आईपीओ के लिए रिस्पॉन्स


फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ को रिटेल इंवेस्टर्स का अच्छा मुनाफा मिला था और ये 47 गुणा सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) निवेशकों के लिए शानदार कमाई का मौका लेकर आया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को सबसे ज्यादा 122 गुना सब्सक्राइब किया गया था जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस आईपीओ को 13.73 गुना सब्सक्राइब किया था. 


कंपनी के आईपीओ के डिटेल्स लेंं


फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ 22 नवंबर को खुला था और 24 नवंबर को बंद हुआ था. आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 288-304 रुपये का था. एक लॉट में 49 शेयरों के लिए निवेशक बोली लगा सकते थे.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: नए शिखर पर शेयर बाजार और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑलटाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक मार्केट