हाल में आईपीओ लेकर आई स्टेशनरी कंपनी फ्लेयर राइटिंग ने शेयरों की लिस्टिंग को लेकर कुछ बदलाव किया है. कंपनी ने स्टॉक मार्केट पर अपने शेयरों की लिस्टिंग को टालने का फैसला लिया है. कंपनी के शेयर पहले 30 नवंबर गुरुवार को लिस्ट होने वाले थे.
इनके साथ होने वाली थी लिस्टिंग
पिछले सप्ताह के दौरान बाजार में कई आईपीओ लॉन्च हुए थे. उनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा फ्लेयर राइटिंग का भी नाम शामिल था. टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल और फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग 30 नवंबर को होने वाली है. पहले फ्लेयर राइटिंग के शेयर भी उनके साथ ही लिस्ट होने वाले थे.
अब इस दिन होने वाली है लिस्टिंग
अब कंपनी ने बताया है कि वह अपने शेयरों की लिस्टिंग एक दिन की देरी से यानी 1 दिसंबर शुक्रवार को करेगी. लिस्टिंग में देरी के कारण कंपनी के शेयरों के बेसिस ऑफ अलॉटमेंट को भी फाइनल करने में देरी होगी. कंपनी शेयरों के अलॉटमेंट का ऐलान बुधवार को या गुरुवार को सुबह में करेगी. कंपनी का कहना है कि आईपीओ में बोली लगाने वालों को शेयरों के अलॉटमेंट के बारे में मेल व मैसेज अदि से अलर्ट मिल जाएंगे.
कंपनी के आईपीओ के डिटेल्स
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ 22 नवंबर को लॉन्च हुआ था. आईपीओ बोली लगाने के लिए 24 नवंबर तक ओपन रहा था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 288-304 रुपये का था, जबकि एक लॉट में 49 शेयर थे. कंपनी के 593 करोड़ रुपये के आईपीओ में 292 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 9,901,315 शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल था.
इन्वेस्टर्स से मिला ऐसा रिस्पॉन्स
इस आईपीओ को बाजार में निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसे ओवरऑल 49.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को सबसे ज्यादा 122 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल इन्वेस्टर्स ने 13.73 गुना सब्सक्राइब किया था. शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम भी चढ़ा हुआ है. अभी यह 82-85 रुपये के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: कॉरपोरेट एफडी में लगाने जा रहे हैं पैसे तो पहले इन बातों के बारे में जान लीजिए, अक्सर लोग कर देते हैं गलती