Property Rates in India: पिछले कुछ सालों में देश के मेट्रो शहरों में न सिर्फ प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आया है बल्कि मकानों का किराया भी आसमान छूने लगा है. देश के टॉप 8 मेट्रो शहरों में कोरोना महामारी के बाद किराया लगभग दोगुना हो चुका है. देश की आईटी सिटी बेंगलुरु भी इससे अछूती नहीं रही है. यहां काम करने वालों को अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ किराए में देना पड़ रहा है. इसके अलावा फ्लैट किराए पर लेने से पहले उन्हें एक बड़ी रकम डिपॉजिट के तौर पर भी देनी पड़ती है. इसी डिपॉजिट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. लोगों को जब पता लगा कि फ्लैट का डिपॉजिट 2.5 लाख रुपये है तो उन्होंने कहा कि यहां रहने के लिए हमें अपने शरीर के अंग बेचने पड़ेंगे. 


बेंगलुरु के कोरामंगला इलाके में स्थित है यह फ्लैट


यह पोस्ट लीशा अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी है. वह एक फ्लैट के लिए किराएदार ढूंढ रही हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि बेंगलुरु के कोरामंगला इलाके में स्थित यह फ्लैट फुल फर्निश्ड है. इसका किराया 43 हजार रुपये महीना और डिपॉजिट 2.5 लाख रुपये है. उन्होंने लिखा कि हम इस फ्लैट को खाली कर रहे हैं. अगर किसी को रुचि हो तो हमसे सीधा संपर्क कर सकता है. यह विप्रो के नजदीक है. ओपन किचन और खूबसूरत बालकनी भी इसमें है. यहां के अच्छे माहौल में आप आराम से रह सकते हैं. इसके बाद पोस्ट पर आए ट्वीट काफी मजेदार थे. 


डिपॉजिट के तौर पर देना पड़ रहा 6 महीने का रेंट 


इस पोस्ट में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान डिपॉजिट पर गया. एक यूजर ने लिखा कि घर तो अच्छा है. मगर, 2.5 लाख रुपये का डिपॉजिट बहुत ज्यादा है. इसके लिए मुझे ब्लैक मार्केट में अपने शरीर के अंग बेचने पड़ेंगे. इसके जवाब में लीशा अग्रवाल ने लिखा कि मैं जानती हूं कि यह पागलपन है. मगर, यही बेंगलुरु की सच्चाई है. मैं यहां 2 साल से रह रही हूं और यहां के डिपॉजिट ऐसे ही आसमान छूते रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसमें चौंकने वाली बात नहीं है. मैंने भी व्हाइटफील्ड इलाके में इतना ही डिपॉजिट दिया था. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि 6 महीने का रेंट डिपॉजिट के तौर पर देना पड़ रहा है. इससे अच्छा मैं किसी लग्जरी होटल में आराम से रह सकता हूं. 


नोएडा के बाद सबसे ज्यादा किराया बेंगलुरु में बढ़ा 


एनरॉक के आंकड़ों के अनुसार, बेंगलुरु से ज्यादा किराया सिर्फ नोएडा के सेक्टर 150 में बढ़ा है. बेंगलुरु में किराया जहां 8 फीसदी बढ़ा है वहीं, चेन्नई में 4 फीसदी और हैदराबाद में 5 फीसदी बढ़ा है. देश के सभी शहरों में किराए के घरों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसके चलते यह मांग उठने लगी है कि काम की तलाश में इन शहरों में बाहर से आने वालों के लिए स्थितियां कैसे सुधरेंगी.


ये भी पढ़ें 


Kerala Landslide: इंश्योरेंस कंपनियों को केरल लैंडस्लाइड पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के निर्देश, तेजी से करना होगा क्लेम सेटलमेंट