Flats in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (GNIDA) ने 2 हजार 200 से अधिक फ्लैट को रजिस्ट्रेशन की अनु​मति दे दी है. यह अनुमति ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 1 और सेक्टर 16 के तीन हाउसिंग प्रोजेक्ट को दी गई है. अथॉरिटी इन फ्लैट्स के रजिस्ट्री के लिए कैंप भी लगाएगा, जिससे हजारों घर खरीदारों को फायदा पहुंचेगा. 


GNIDA के अधिकारियों के अनुसार, बिल्डरों ने इससे पहले अथॉरिटी के बकाये पैसों का भुगतान नहीं किया था. हालांकि अब बिल्डरों की ओर से पैसों का भुगतान कर दिया गया है, जिसके बाद इन फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति दी गई है. ऐसे में अगर आपने यहां कोई घर लिया हुआ है तो सिर्फ रजिस्ट्री के लिए आपका काम नहीं रुकने वाला है. 


बिल्डरों के पैसों के भुगतान का ब्यौरा नहीं 


एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डरों की ओर से अथॉरिटी को किया गया ​भुगतान कोई नया नियम नहीं है. उन्होंने बताया​ कि GNIDA की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर तीन बिल्डरों के 2215 फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति दी गई है. हालांकि बिल्डरों से वसूल की गई राशि के बारे में अथॉरिटी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. 


किन बिल्डरों को मिली अनुमति 


अथॉरिटी ने जिन बिल्डरों को ग्रे​टर नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री की अनुमति दी है, उनमें स्टारसिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, एंटिसमेंट लिमिटेड और गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड शामिल हैं. स्टारसिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के पास  933 फ्लैट, एंटिसमेंट लिमिटेड के सीआरसी सब्लिमिस के 536 फ्लैट और गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड के हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत 746 अपार्टमेंट को अनुमति मिली है. 


कितने एरिया में बन रहे फ्लैट 


GNIDA के मुताबिक, स्टारसिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 1 के प्लॉट 14-A पर हाउसिंग सोसायटी डेवलप कर रहा है. यह ​एरिया 42,165 स्कॉयर मीटर है, जबकि एंटिसमेंट लिमिटेड सेक्टर एक के plot 11-A पर  20,000 sqm में फ्लैट्स बना रहा है. वहीं Gulshan Developers Limited की ओर से 28,374.22 sqm में ग्रेटर नोएडा के GH 02A Sector 16 में अपार्टमेंट्स डेवलप किया जा रहा है. 


कब से होगी रजिस्ट्री 


अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि इन घरों के लिए स्पेशल कैंप लगाकर रजिस्ट्री की जाएगी. यह कैंप GNIDA की ओर से 9 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक जारी रहेगा. बता दें कि अथॉरिटी की ओर से करीब 195 प्लाट को एलॉट किया गया है, जिसें से 61 पूरी तरह से बन चुका है और 50 पर काम जारी है. इसमें कुल 1.57 लाख घर खरीदार शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें


Layoffs in 2023: मुश्किल रहेगा साल 2023? सिर्फ 6 दिनों में इतने कर्मचारियों की गई नौकरी, पूरे दिसंबर से दोगुना है आंकड़ा