नई दिल्लीः महंगाई के दौर में भारतीय रेलवे आपकी जेब को कुछ राहत दे सकता है. भारतीय रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर स्ट्रक्चर में बदलाव करने का फैसला किया है. इसके तहत राजधानी एक्सप्रैस जैसी प्रीमियर ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर के तहत किराया बढ़ाने की सीमा 50 फीसदी की बजाए 40 फीसदी ही होगी. ट्रेन छूटने के आखिरी घंटों से पहले खाली सीटों के लिए यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे नें ये फैसला लिया है और इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है.


कुछ समय पहले ही इंडियन रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर या डायनामिक किरायों की तर्ज पर ट्रेनों के किराए तय करना फॉर्मूला तय किया था जिसके तहत जैसे-जैसे ट्रेन की सीटें भरती जाएंगी वैसे-वैसे बची सीटों के किरायों में इजाफा होने का फॉर्मूला बनाया गया था. इसकी अधिकतम सीमा 50 सीमा तय की गई थी. माना जा रहा है कि इस नियम से शायद ट्रेन में सीटें ज्यादा खाली जा रही थीं. इन्हीं खाली सीटों को भरने के लिए रेलवे ने इस नए नियम को लागू करने का फैसला किया है.


इस तरह से देखा जाए तो अप्रत्यक्ष तरीके से ही सही रेलवे आपको प्रीमियर ट्रेनों के किराए में छूट का फायदा देने वाली है. यानी अगर आप आखिरी समय में भी सीट बुक करते हैं तो आपको 50 फीसदी ज्यादा किराए की बजाए 40 फीसदी ही ज्यादा किराया देना होगा.